Ashneer Grover Love story: देश के चर्चित बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में जज भी थे. साथ ही वे भारतपे के को फाउंडर (BharatPe Co Founder) भी रह चुके हैं. अशनीर ग्रोवर अपने बयान को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. वहीं टीवी शो में आने के बाद अशनीर ग्रोवर की पॉपुलैरिटी पहले से अधिक हो गई है. इस बीच, उन्होंने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की है. 


अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन से मुलाकात की कहानी बताते हुए कहते हैं कि उन्होने कोचिंग सेंटर में जब पहली बार मधुरी जैन को देखते ही समझ गए थे कि ये वही महिला है, जिससे वे शादी करना चाहते हैं. वैगरह वैगरह प्रॉडकास्ट के दौरान अशनीर ग्रोवन ने बताया कि उन्होंने आखिरी साल में IIT कोचिंग ज्वाइं​न किया था. 


माधुरी जैन से ऐसे होती थी मुलाकात 


अशनीर ग्रोवर ने बताया कि वे अपने क्लास में करीब 15 मिनट देरी से पहुंचते थे, जिस कारण उन्हें अगली क्लास में पहुंचने का मौका मिलता था. यह वही क्लास था, जिसमें माधुरी जैन आती थीं. हालांकि उन्हें इस बात का भी कंफ्यूजन था कि वे किस क्लास में थे. अशनीर ग्रोवर ने कहा कि जब उन्होंने माधुरी जैन को देखा तो वे जान गए कि वे वही महिला है, जिससे वे शादी करना चाहते थे. 


प्रेम कहानी कैसे हुई पूरी? 


ग्रोवर ने कहा कि वे अक्सर जैन से डेट के लिए पूछते थे, पर वे अक्सर घबराती थीं. वे अपने कॉलेज के दोस्त से "अशनूर" के बारे में भी पूछा करती थीं, जो बाद में उनके दोस्त ने बताया कि वह अशनूर नहीं अशनीर ग्रोवर है.  


दोस्तों ने माधुरी से कहा था कि अशनीर से दूर रहना 


अशनीर ग्रोवर ने बताया कि मेरे दोस्त ने उसे बताया कि यह अशनीर ग्रोवर और उससे दूर रहने के लिए कहा था. हालांकि अंत में स्थितियां मेरे पक्ष में थीं. उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से भी कहा था कि वे उससे शादी ही शादी करना चाहते हैं. तब जाकर लोगों ने उनपर विश्वास किया था. बता दें कि माधुरी जैन उसी समय भारतपे में नियंत्रण प्रमुख थीं जब ग्रोवर फिनटेक फर्म के सह-संस्थापक के रूप में बोर्ड पर थे. 


यह भी पढ़ें


Twitter Auction: सोना नहीं, हीरे की कीमत में बिकी ट्विटर की चिड़िया! एलन मस्क हुए मालामाल