Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने WhatsApp Pay को बताया सबसे असफल टेक प्रोडक्ट तो पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट!
WhatsApp Pay: अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट में विजय शेखर शर्मा के पेटीएम का नाम लिया तो उन्होंने अशनीर ग्रोवर के ट्वीट को लाइक कर दिया.
![Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने WhatsApp Pay को बताया सबसे असफल टेक प्रोडक्ट तो पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट! Ashneer Grover Trolls WhatsApp Pay As Biggest Failure Tech Product In India Paytm Vijay Shekhar Sharma Reacts On It Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने WhatsApp Pay को बताया सबसे असफल टेक प्रोडक्ट तो पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/bfe5fae57e2ce177fadc909fad0d0a3a1668601791036267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashneer Grover Update: भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) फिर अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार अशनीर ग्रोवर के निशाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ( WhatsApp) है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) टेक प्रोडक्ट के तौर पर भारत में सबसे असफल प्रोडक्ट्स में से एक है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप को पेटीएम (Paytm), गूगलपे (GooglePay) और फोनपे (PhonePe) को पीछे छोड़ देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट में पेटीएम का नाम लिया तो कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट पर रिएक्ट किया.
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप है. व्हाट्सएप से यूपीआई के जरिए पैसा भेजना उतना ही आसान है जितना कोई फोटो भेजना. उसे पेटीएम, फोनपे और गूगलपे को पीछे छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा कि कंट्री मैनेजर्स आपके लिए बाजार नहीं जीत सकते.
WhatsApp Pay has to be the biggest failure in India as a tech product. Everyone has @WhatsApp on their phone - sending money on WA using UPI is as easy as sending pic. It should have beaten @Paytm @PhonePe @GooglePay . Country managers can’t win you markets - good riddance now !
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 16, 2022
एक दूसरे ट्वीट में अशनीर ग्रोवर ने अखबार में व्हाट्सएप का विज्ञापन शेयर करते हुए लिखा कि कंपनी को इसकी जगह व्हाट्सएप पे का विज्ञापन देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर के ट्वीट को पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने लाइक किया है.
Yeh ad hi dekh lo - iska kya acahar daalega koi customer - itni ad WhatsApp Pay ki kar lete instead. Public policy uncle aur vakil babu dhanda chalayenge to aisa hi hoga pic.twitter.com/CxSNv8LJmq
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 16, 2022
आपको बता दें व्हाट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर रहे राजीव अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें
Property Price Hike: प्रॉपर्टी मार्केट में बूम! Delhi-NCR में सबसे ज्यादा बढ़े घरों के दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)