Ashneer Grover Update: भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) फिर अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार अशनीर ग्रोवर के निशाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ( WhatsApp) है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) टेक प्रोडक्ट के तौर पर भारत में सबसे असफल प्रोडक्ट्स में से एक है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप को पेटीएम (Paytm), गूगलपे (GooglePay) और फोनपे (PhonePe) को पीछे छोड़ देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट में पेटीएम का नाम लिया तो कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट पर रिएक्ट किया.
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप है. व्हाट्सएप से यूपीआई के जरिए पैसा भेजना उतना ही आसान है जितना कोई फोटो भेजना. उसे पेटीएम, फोनपे और गूगलपे को पीछे छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा कि कंट्री मैनेजर्स आपके लिए बाजार नहीं जीत सकते.
एक दूसरे ट्वीट में अशनीर ग्रोवर ने अखबार में व्हाट्सएप का विज्ञापन शेयर करते हुए लिखा कि कंपनी को इसकी जगह व्हाट्सएप पे का विज्ञापन देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर के ट्वीट को पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने लाइक किया है.
आपको बता दें व्हाट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर रहे राजीव अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें
Property Price Hike: प्रॉपर्टी मार्केट में बूम! Delhi-NCR में सबसे ज्यादा बढ़े घरों के दाम