Ashok Chandra: भारत सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की कमान अशोक चंद्रा (Ashok Chandra) के हाथों में देने का फैसला किया है. फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पीएनबी के नए एमडी एवं सीईओ के पद पर उनकी तैनाती का रास्ता साफ हो गया है. अशोक चंद्रा फिलहाल केनरा बैंक (Canara Bank) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. वह अतुल कुमार गोयल (Atul Kumar Goel) की जगह लेंगे, जो कि 31 दिसंबर, 2024 को रिटायर होने वाले हैं.
अर्स्टव्हाइल कॉर्पोरेशन बैंक से की थी बैंकिंग कैरियर की शुरुआत
अशोक चंद्रा ने अपने बैंकिंग कैरियर की शुरुआत सितंबर, 1991 में अर्स्टव्हाइल कॉर्पोरेशन बैंक (Erstwhile Corporation Bank) के पीओ के तौर पर की थी. वह इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री धारक हैं. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (Indian Institute of Bankers) के एसोसिएट भी हैं. एफएसआईबी ने 1 अगस्त, 2024 को पीएनबी के एमडी एवं सीईओ पद के लिए एप्लीकेशन मंगाए थे. एप्लीकेशन जमा करने की डेडलाइन 29 अगस्त थी. उन्होंने ग्रामीण, शहरी और मेट्रो सभी तरह की ब्रांच के हेड के तौर पर काम किया है. साथ ही कई जोन और रीजन की जिम्मेदारी भी संभाली है.
पीएनबी के एमडी एवं सीईओ का कार्यकाल होता है 3 साल
वह 2020 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के चीफ जनरल मैनेजर के पद पर भी पहुंच गए थे. एफएसआईबी ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. इसके बाद इसे अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) को भेज दिया जाएगा. एसीसी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. एसीसी की मुहर लग जाने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग नाम का ऐलान करता है. पीएनबी के एमडी एवं सीईओ का कार्यकाल 3 साल का होता है.
ये भी पढ़ें