नई दिल्ली: कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लेलैंड ने अगले महीने से अपने वाहनों के दामों में कम से कम दो फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया है. उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि वाहनों की पूरी सीरीज के दाम कम से कम दो फीसदी बढ़ाए जा रहे हैं.
बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और एआईएस 140 नियमन के क्रियान्वयन की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. अशोक लेलेंड के बढ़े हुए दाम एक अप्रैल से लागू होंगे.
एआईएस 140 नियमन के तहत वाहन कंपनियों को एक अप्रैल, 2018 से नए और मौजूदा सार्वजनिक सेवा वाहनों में ट्रैकिंग उपकरण और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
अशोक लेलैंड ट्रक और बस सहित विभिन्न प्रकार के कमर्शियल व्हीकल बेचती है. पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स और निसान इंडिया ने अप्रैल से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी.
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी आडी ने भी एक अप्रैल से अपने वाहनों के दाम एक से नौ लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. बजट में सीमा शुल्क बढ़ोतरी के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है.