Bitcoin ETF: एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ इस देश में होगा शुरू, अमेरिका में मचा चुका है धूम
Asia First Bitcoin ETF: अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी मिलने के बाद से इस क्रिप्टोकरेंसी के दाम लगभग 60 फीसदी उछलकर अपने ऑल टाइम हाई को छू चुके हैं.
![Bitcoin ETF: एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ इस देश में होगा शुरू, अमेरिका में मचा चुका है धूम Asia first Bitcoin ETF will start in Hong Kong announcement can come soon says report Bitcoin ETF: एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ इस देश में होगा शुरू, अमेरिका में मचा चुका है धूम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/b060c0e43972ea7fc01bbb5dbe9e289b1712776553716885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia First Bitcoin ETF: अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ आने के बाद तो मानो इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत को पंख लग गए थे. अब एशिया में भी पहली बार कोई देश स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Bitcoin ETF) को मंजूरी देने वाला है. हांगकांग में बिटकॉइन ईटीएफ लाने का ऐलान अगले हफ्ते कभी भी हो सकता है.
ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर का दर्जा रखना चाहता है हांगकांग
विशेषज्ञों का मानना था कि बिटकॉइन ईटीएफ लाने का ऐलान इस साल के अंत तक होगा. मगर, यह फैसला बहुत जल्द ले लिया गया है. हांगकांग ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर बने रहना चाहता है. इसलिए वह जल्द से जल्द बिटकॉइन ईटीएफ लाना चाहता है. इसलिए इसे मंजूरी देने की नियामकीय बाधाएं तेजी से हटाई जा रही हैं. हांगकांग की क्रिप्टो वेल्थ मैनेजर कंपनी मेटअल्फा के अनुसार, बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी मिलने से हांगकांग में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ेगा और क्रिप्टो की डिमांड में भी तेजी आएगी.
अमेरिका में लॉन्च के बाद कीमतें 60 फीसदी बढ़ीं
अमेरिका ने इसी साल जनवरी में स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च किया था. यह निवेशकों को जमकर पसंद आया और इसमें लगभग 12 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है. इस साल बिटकॉइन की कीमतें 60 फीसदी बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई रेट 73803 डॉलर को छू चुकी हैं. बुधवार को यह 69 हजार डॉलर के आंकड़े पर ट्रेड कर रहा था.
कई एसेट मैनेजर हांगकांग को दे चुके हैं प्रस्ताव
हांगकांग में बिटकॉइन ईटीएफ लाने के लिए कई एसेट मैनेजर अपने प्रस्ताव दे चुके हैं. हालांकि, फिलहाल हांगकांग सिक्योरिटीज एंड फ्यूचर्स कमीशन और सभी एसेट मैनेजर बिटकॉइन ईटीएफ की लॉन्चिंग के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. चीन में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर बैन है. इसके बावजूद चीन के कई वित्तीय संस्थान इस बिटकॉइन ईटीएफ में अपनी रुचि दिखा चुके हैं. साल 2022 में हांगकांग ने अपने पहले क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर्स ईटीएफ को मंजूरी दी थी. इसे अच्छी सफलता हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें
सैम ऑल्टमैन को पसंद आ गया इन दो भारतीय बच्चों का स्टार्टअप, करवा दी फंडिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)