India Reduced Crude Import from US: रूस के लुभावने ऑफर के बावजूद एशियाई देशों की दिलचस्पी अमेरिकी क्रूड में बनी हुई है. हालांकि, एसएंडपी के मुताबिक भारत ने अमेरिकी क्रूड के आयात में कटौती की है. एसएंडपी का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में एशियाई देशों में अमेरिकी क्रूड का आयात बढ़ा है. अमेरिका के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में अमेरिकी क्रूड का निर्यात वार्षिक आधार पर 5,44,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़कर 33 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया है.


अमेरिकी क्रूड के कुल निर्यात में से कितना फीसदी हिस्सा एशियाई देशों का
अमेरिकी क्रूड के कुल निर्यात में से 46 फीसदी हिस्सा एशियाई देशों का है. एशिया में अमेरिकी क्रूड का निर्यात 90 हजार बैरल प्रतिदिन से बढ़कर 15 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया है. साल के पहले दो माह के दौरान भारत अमेरिकी क्रूड का सबसे बड़ा आयातक था. उस दौरान भारत का आयात 4,76,000 बैरल प्रतिदिन था लेकिन मार्च में यह घटकर 2,29,000 बैरल प्रतिदिन रह गया.


एसएंडपी ने जताया ये अनुमान
एसएंडपी में सलाहकार लिम जिट यांग ने कहा कि भारत के कम अमेरिकी क्रूड आयात करने से अन्य एशियाई और यूरोपीय देश अधिक मात्रा में क्रूड निर्यात करेंगे क्योंकि अब क्रूड की उपलब्धता बढ़ जायेगी. हालांकि हाल ही में आई रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ा दिया है. 


ये भी पढ़ें


Mother's Day Financial Planning: इस मदर्स डे पर जानें सिंगल मदर्स कैसे करें अपने व संतान के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग


Saving Account: यूनियन बैंक के ग्राहक ध्यान दें, सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली दरों में हुआ बदलाव, यहां जानें नई रेट्स