Asian Paints शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 15.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, Q4 में मुनाफा 874 करोड़ पहुंचा
Asian Paints Q4 Results: एशियन पेंट्स ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में मामूली मुनाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है.
Asian Paints Q4 Results: एशियन पेंट्स ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में मामूली मुनाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. एशियन पेंट्स का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 874.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कितना बढ़ा कंपनी का मुनाफा?
एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 869.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 20.60 फीसदी बढ़कर 7,889.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 6,541.94 करोड़ रुपये थी.
2020-21 में 3,206 करोड़ था मुनाफा
आपको बता दें चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6,677.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,576.38 करोड़ रुपये रहा था. एशियन पेंट्स का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.80 फीसदी घटकर 3,084.81 करोड़ रुपये रह गया. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 3,206.75 करोड़ रुपये रहा था.
कितनी रही ऑपरेटिंग इनकम
बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 28,923.48 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 21,485.20 करोड़ रुपये रही थी.
15.50 रुपये मिलेगा डिविडेंड
इसके अलावा कंपनी ने आज शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने स्टॉक मार्केट को भेजी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 15.50 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें:
LIC IPO: आपने भी लगाया है पैसा तो जानें किस दिन खाते में आएंगे शेयर्स, जानें कब होगी बाजार में लिस्टिंग?
SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज से बैंक ने किया ये बड़ा बदलाव, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा