Aster DM: 500 रुपये से कम भाव वाले इस स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा 118 रुपये का लाभांश
Aster DM Dividend: हेल्थकेयर सेक्टर का यह स्टॉक पिछले साल भर के दौरान लगभग 100 फीसदी की तेजी के साथ पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न में कामयाब हो चुका है...
हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर के निवेशक मालामाल होने वाले हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने पहले ही डिविडेंड के भुगतान पर अपनी मुहर लगा दी है.
कंपनी के बोर्ड ने दे दी मंजूरी
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के द्वारा शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय जानकारी के अनुसार, उसके निवेशकों को 118 रुपये प्रति शेयर का खास डिविडेंड मिलने वाला है. बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्पेशल डिविडेंड पर बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में मंजूरी दी. शेयर के भाव को देखते हुए यह स्पेशल डिविडेंड और खास हो जाता है.
अभी इतना है एक शेयर का भाव
शुक्रवार को एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में 2.66 फीसदी की तेजी देखी गई और भाव 487.95 रुपये पर रहा. इस शेयर का बीएसई पर पिछले 52 सप्ताह का उच्च स्तर 500.60 रुपये है. मौजूदा भाव की तुलना में देखें तो पात्र शेयरधारकों को हर शेयर पर होल्डिंग वैल्यू के 25 फीसदी के बराबर रिटर्न सिर्फ स्पेशल डिविडेंड से मिल जाने वाला है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड ने इस स्पेशल डिविडेंड के लिए 23 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट सेट किया है. इसका मतलब हुआ कि एस्टर डीएम के इस स्पेशल डिविडेंड का लाभ वे शेयरहोल्डर उठा सकते हैं, जिनके पास 23 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होंगे. हेल्थकेयर स्टॉक ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.
साल भर में मल्टीबैगर रिटर्न
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों ने डिविडेंड से इतर भी अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई है ओर उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर का भाव लगभग डबल हुआ है. उसके भाव में बीते एक साल के दौरान की तेजी 97.69 फीसदी रही है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: अभी खत्म नहीं हुई है मॉरीशस रूट की टैक्स छूट, टैक्स डिपार्टमेंट ने दी सफाई