Government Scheme: एक कप चाय की कीमत से भी कम की सेविंग, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये
Atal Pension Yojana calculation: केंद्र सरकार की ओर कई योजना शुरू की गई है. इसी में से एक योजना ऐसी है, जिसमें एक कप चाय की कीमत से भी कम रुपये बचाकर निवेश करते हैं तो मंथली 5 हजार रुपये मिलेंगे.
![Government Scheme: एक कप चाय की कीमत से भी कम की सेविंग, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये Atal Pension Yojana calculation saving seven rupees daily get 5000 rupees montly Government Scheme: एक कप चाय की कीमत से भी कम की सेविंग, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/11cdefa346e515464f8cac7e7eed1e441697526701389666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atal Pension Scheme: आधुनिक समय में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. कुछ योजनाएं ऐसी होती है, जिसमें कम पैसे निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं कुछ रेगुलर इनकम वाली स्कीम भी हैं. आज हम एक ऐसे स्कीम से परिचय कराने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक कप चाय की कीमत की सेविंग हर महीने पांच हजार रुपये पा सकते हैं.
यह सरकारी स्कीम है, जिसे अटल पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है. अटल पेंशन योजना में आप अगर 18 साल की उम्र में 7 रुपये हर दिन बचाकर मंथली निवेश करना शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको 5000 रुपये का मंथली पेंशन मिलेगा.
कितना होगा मंथली निवेश
PFRDA की ओर से अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट को देखें तो अगर आप 18 साल में निवेश शुरू करते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 210 रुपये का निवेश करना होगा. इसका मतलब है कि हर दिन 7 रुपये की बचत करके आप 210 रुपये जमा कर सकते हैं. जब 60 साल के बाद यानी रिटायरमेंट पर मैच्योरिटी पूरी होगी तो आपको 5000 रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे.
हालांकि अगर आप 25 साल की आयु में अटल पेंशन योजना में निवेश करना स्टार्ट करते हैं तो मंथली आपको 376 रुपये निवेश करना होगा. 30 साल की उम्र में आपको 577 रुपये और 35 साल की आयु में आपको 902 रुपये मंथली निवेश करना होगा. अगर आप इस हिसाब से निवेश शुरू करते हैं तो आप 5000 रुपये की मंथली पेंशन पाने के हकदार होंगे.
कब शुरू हुई थी अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है. यह एक गारंटीड मंथली पेंशन योजना है. इसे 2015-16 के दौरान शुरू किया गया था. इस योजना को वर्करों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्टार्ट किया गया. इसमें 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है. साथ ही इसमें आप 18 साल से लेकर 40 साल तक निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)