Atal Pension Yojana: हर व्यक्ति को अपनी आज से ज्यादा आने वाले कल की फिक्र होती है. लोग चाहते हैं कि वो अपने जीवन में इतना तो कर जाएं, जिससे उनका बुढ़ापा अच्छे से बीते. इसके लिए वो कई तरह से पैसा बचाते हैं, और कई योजनाओं में निवेश भी करते हैं जिसका फायदा उन्हें उम्र बढ़ने के बाद मिलता रहे
इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी. भले ही उस समय इस योजना को असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के अन्य लोग भी उठा सकते हैं.
इस उम्र के बाद पेंशन
इसमें आपको अभी निवेश करना होता है और बाद में 60 साल का होने पर जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसके सरल तरीके के बारे में बताते हैं.
ये भी पढें
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं या फिर आप अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप का भी सहारा लिया जा सकता है
- यहां APY एप्लीकेशन पर क्लिक करना है
- अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी है
- जानकारी देने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- ओटीपी दर्ज करें, और इसके बाद अपने बैंक खाते की सभी जानकारी यहां भरें
- बैंक आपके खाते की जानकारी को वैरिफाई करेगा, जिसके बाद ये खाता सक्रिय हो जाएगा
- खाता सक्रिय होने के बाद अपने प्रीमियम जमा करने के बारे में जानकारी देनी होगी
- अपने नॉमिनी के बारे में भी बताना होगा
- आखिर में ई-साइन करने होंगे जो वेरिफिकेशन के लिए होगा
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा