Atal Pension Yojana: अगर आप मोदी सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के साथ जुड़ना चाहते हैं लेकिन इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. वित्त मंत्रालय ने अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइब करने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है.  एक अक्टूबर, 2022 के बाद से जो लोग भी इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं जो अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं कर पायेंगे. 


टैक्सपेयर नहीं कर सकेंगे अटल पेंशन योजना में निवेश
वित्त मंत्रालय ने अटल पेंशन योजना में निवेश के नियमों में बदलाव को लेकर गजेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशयल सर्विसेज द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक अक्टूबर 2022 से कोई भी नागरिक जो इनकम टैक्स का भुगतान करता आया है या इनकम टैक्स का भुगतान करता है, वो अटल पेंशन योजना को सब्सक्राइब नहीं कर सकता है. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति एक अक्टूबर, 2022 को या उसके बाद अटल पेंशन योजना सब्सक्राइब करता है और ये पाया गया कि वो व्यक्ति आवेदन वाले दिन या उसके पहले इनकम टैक्स का भुगतान करता आया है तो उसके पेंशन खाते को बंद कर दिया जाएगा और जो भी पेंशन वेल्थ उस व्यक्ति ने निवेश से इकठ्ठा किया है  उसे वापस लौटा दिया जाएगा. 




अटल पेंशन योजना (APY) वित्त वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी. यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वालो को ध्यान में रखकर योजना की शुरुआत की थी. बाद में इस योजना में 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक अपना रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकता था. लेकिन सरकार ने एक अक्टूबर 2022 से योजना में संशोधन कर दिया है. 




4 करोड़ लोग जुड़े
31 मार्च 2022 तक इस योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 4.01 करोड़ हो गई थी. 2018-19 में इस योजना से 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे. इसके बाद 2020-21 में योजना से 79 लाख लोग जुड़े. अब 2021-22 में योजना से जुड़ने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया. पेंशन फंड नियामक (PFRDA) के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2021-22 में अभी तक 4 करोड़ से ज्‍यादा सब्सक्राइबर्स (Subscribers) हैं. 


हर महीने मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन
इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलता है. आपके निवेश पर आपको मिलने वाला पेंशन न‍िर्भर करता है. अटल पेंशन योजना में हर महीने आपको कम से कम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन म‍िलती है.


ये भी पढ़ें


Airfare War Likely: सस्ता हो सकता है हवाई सफर, यात्रियों को लुभाने के लिए एयरलाइंस के बीच शुरू होगी एयरफेयर वॉर!


Cyber Fraud On Electricity Bill: बिजली बिल के नाम पर ठगी! सायबर फ्रॉड उपभोक्ताओं को ऐसे लगा रहे हैं चूना