Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार समय-समय पर देश के गरीब और वंचित वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इनमें से अटल पेंशन योजना एक प्रमुख स्कीम है जिसे खासतौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. मोदी सरकार की इस योजना से अब तक 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं, जबकि चालू वित्त वर्ष में इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


क्या है अटल पेंशन योजना?


अटल पेंशन योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा 9 मई 2015 में की गई थी. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद था कि देश के हर वर्ग को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा यानी पेंशन का लाभ मिल सकें. इस स्कीम को खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ही शुरू किया है. इसमें निवेश करके आप 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है.


कैसे मिलेगी हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन


अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के युवा निवेश करके एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का राशि प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 60 वर्ष की उम्र में 5,000 रुपये का पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो 18 वर्ष की आयु में 210 रुपये का निवेश हर महीने करें. वहीं 40 वर्ष की आयु में निवेश शुरू करने पर आपको हर महीने करीब 1454 रुपये देना होगा. इस पर आपको 60 साल की आयु आपको 5,000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा.


अटल पेंशन योजना में कौन लोग कर सकते निवेश


अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा ही निवेश कर सकते हैं. अक्टूबर 2022 में योजना के नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने इनकम टैक्स देने वाले लोगों को APY का लाभ लेने से रोक लगा दी है. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसका लाभ पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं. अगर पति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा.


कैसे करें योजना में निवेश


इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक में सेविंग खाता होना आवश्यक है. बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन करें. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसमें नाम, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि सभी भरकर सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें. केवाईसी डिटेल्स देने के बाद आपको अटल पेंशन खाता खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Doms Industries IPO: आज खुल गया इस स्टेशनरी कंपनी का आईपीओ, 1200 करोड़ के इश्यू में पैसे लगाने से पहले जानें ये बातें