Atal Pension Yojana: कोई भी व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहता है. अगर आप बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते तो आप अटल पेंशन योजना में निवेश करके हर माह पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में आप रोजाना 7 रुपए निवेश करके हर महीने घर बैठे पांच हजार रुपये की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. पेंशन स्कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. 60 साल का होने पर हर माह 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है.
18 साल की उम्र से करें निवेश
अटल पेंशन योजना में 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद निवेश करने पर काफी लाभ है. आप स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको 210 रुपए हर महीने जमा करने होंगे. एक वर्ष में आपको 2520 रुपए जमा कराने होंगे. 60 साल की उम्र के बाद आपके अकाउंट में मंथली 5 हजार रुपये आते रहेंगे. यदि कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो ऐसी स्थिति में उसे 291 से रुपए प्रतिमाह निवेश करने होंगे. जो भी व्यक्ति इस योजना को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा. इस योजना के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और मोबाइल नंबर आवश्यक है. इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए है.
ऐसे खोलें खाता
आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किए गए फॉर्म को भरकर आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा. फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी. एप्लीकेशन अप्रूवड होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा. आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
SBI ने दिए ग्राहकों को नए टिप्स, जानिए इस बार किन बातों पर सावधान किया है
कोरोना काल में हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, जानें किसमें है आपका फायदा