APY: कुल 99 लाख लोग एक साल में जुड़े इस अटल पेंशन योजना से, जानिए इस स्कीम की खास बातें
Atal Pension Yojana Benefits: इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 9 मई 2015 को शुरू किया गया था. इस योजना का लाभ 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 साल तक उठाया जा सकता है.
Atal Pension Yojana: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के आम लोगों को सोशल सिक्योरिटी का फायदा देने के लिए अटल पेंशन योजना (APY) नाम की सरकारी पेंशन स्कीम (Government Pension Scheme) लेकर आई है. इस पेंशन स्कीम के जरिए देश के आम लोग 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन (Atal Pension Yojana) का फायदा उठा सकते हैं. देशभर में इसकी सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.01 करोड़ के पास जा चुकी है. केवल वित्त वर्ष 2021-2022 में कुल 99 लाख से ज्यादा लोगों ने इस स्कीम को सब्सक्राइब किया है. इसकी जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने दी है.
इस योजना से बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुड़ी हैं. अब तक 44 प्रतिशत महिलाओं ने इस स्कीम का फायदा उठाना है. इसके साथ ही कुल 45 प्रतिशत लाभार्थियों की उम्र 45 प्रतिशत से कम है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना के डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
अटल पेंशन योजना की जानकारी
इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 9 मई 2015 को शुरू किया गया था. इस योजना का लाभ 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 साल तक उठाया जा सकता है. इस पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद सब्सक्राइबर्स को कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये का पेंशन मिलेगा. इसके साथ ही अगर 60 वर्ष से पहले किसी सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में जमा कुल पैसे नॉमिनी को वापस कर दिए जाएंगे.
करना होगा इतना निवेश-
अगर आप 18 साल की उम्र में 5,000 रुपये पेंशन का प्लान चुनते हैं तो ऐसा स्थिति में आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं 39 साल की उम्र में 5,000 के प्लान के लिए 1318 रुपये जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें-