Pension Yojna: एनपीएस और अटल पेंशन योजना से जुड़े 97 लाख नए लोग, 7 करोड़ से ज्यादा हुए सब्सक्राइबर
NPS and APY: पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया कि साल 2023 में एनपीएस और अटल पेंशन योजना से रिकॉर्ड संख्या में लोग जुड़े हैं.
NPS and APY: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) से साल 2023 में 97 लाख नए लोग जुड़े हैं. इसके साथ ही इन 31 दिसंबर, 2023 तक दोनों पेंशन योजनाओं का कुल सब्सक्राइबर बेस 7.03 करोड़ पहुंच गया है. इनमें से 5.3 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े हुए हैं. इस योजना का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 33,034 करोड़ पहुंच गया है.
एनपीएस और एपीवाय का कुल एयूएम 10.9 लाख करोड़ रुपये हुआ
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती (Deepak Mohanty) ने बताया कि साल 2023 में रिकॉर्ड संख्या में सब्सक्राइबर जुड़े हैं. एनपीएस और एपीवाई का कुल एयूएम 10.9 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसमें सालाना आधार पर 27.9 फीसदी का उछाल आया है. इसमें कॉरपोरेट कर्मचारियों का योगदान 5.4 लाख करोड़ रुपये रहा है. साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का योगदान 3.1 लाख करोड़ रहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च, 2024 के अंत तक पेंशन फंड का एयूएम 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
पीएफ के बराबर लाया जाएगा पेंशन में नियोक्ता का योगदान
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने पेंशन में नियोक्ता के योगदान को प्रोविडेंट फंड (PF) के बराबर लाने की सिफारिश की है. कर्मचारी के प्रोविडेंट फंड में नियोक्ता का योगदान वेतन (बेसिक एवं डिअरनेस अलाउंस) का 12 फीसदी तक जाता है. इसकी अधिकतम लिमिट 7.5 लाख है. इस योगदान पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री है. उधर, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में सैलरी का 10 फीसदी योगदान ही नियोक्ता कर सकता है. फिलहाल एनपीएस में नियोक्ता का योगदान वेतन का 10 फीसदी और पीएफ में 12 फीसदी है.
एनपीएस में नियोक्ता का योगदान 14 फीसदी ले जाएंगे
पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि हमने एनपीएस में नियोक्ता के योगदान को ईपीएफओ के बराबर 12 फीसदी करने की मांग की है. हमारा लक्ष्य इसे 14 फीसदी तक ले जाने का है. सरकारी कर्मचारियों के लिए नियोक्ता का 14 फीसदी तक योगदान टैक्स फ्री है.
ये भी पढ़ें
Life Insurance: कोविड की मार खाई इंश्योरेंस कंपनियों को राहत, 19 हजार करोड़ रुपये के क्लेम कम हुए