अतनु चक्रवर्ती होंगे HDFC बैंक के अगले चेयरमैन, गुजरात और केंद्र में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
एचडीएफसी बैंक की मौजूदा चेयरमैन श्यामला गोपीनाथ का कार्यकाल 1 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. श्यामला गोपीनाथ आरबीआई की डिप्टी गवर्नर रह चुकी हैं.
आर्थिक मामलों के मंत्रालय के पूर्व सचिव अतनु चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक के अगले चेयरमैन होंगे. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बोर्ड की ओर से चक्रवर्ती का नाम आरबीआई की भेज दिया गया है. उनका नाम 28 दिसंबर को भेजा गया है हालांकि अभी इसकी मंजूरी की खबर नहीं है.
श्यामला गोपीनाथ हैं फिलहाल एचडीएफसी बैंक की चेयरमैन
एचडीएफसी बैंक की मौजूदा चेयरमैन श्यामला गोपीनाथ का कार्यकाल 1 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. श्यामला गोपीनाथ आरबीआई की डिप्टी गवर्नर रह चुकी हैं. वह 2 जनवरी, 2015 से एचडीएफसी बैंक की चेयरमैन हैं. एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को भी चक्रवर्ती का नाम भेज दिया है.
1985 के गुजरात कैडर के आईएएस अफसर हैं चक्रवर्ती
चक्रवर्ती1985 के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने ब्रिटेन से बिजनेस फाइनेंस में एमबीए किया है. वह नवंबर 2015 से गुजरात स्टेट पेट्रोनेट म लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. वह साबरकांठा, बड़ोदरा और अमरेली के कलक्टर भी रह चुके हैं. चक्रवर्ती के पास 22 साल का अनुभव है. वह रेवेन्यू, फाइनेंस, होम, रेवेन्यू, वाटर कनेक्शन और एजुकेशन समेत राज्य के अलग-अलग विभागों को संभाल चुके हैं.
निर्यात पाबंदी हटाने के एक ही दिन बाद प्याज हुआ 28 फीसदी महंगा
कॉरपोरेट एफडी बैंक एफडी से कैसे है अलग, किसमें निवेश करना पर होता है ज्यादा फायदा