ATF Price Hike: अगस्त के महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को दोहरा झटका लगा है. महीने के पहले दिन कई चीजों के दाम में बदलाव हुआ है. महंगाई का झटका देते हुए तेल कंपनियों ने विमानन ईंधन के भाव में इजाफा कर दिया है. त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी के कारण हवाई टिकट महंगे होने की आशंका बढ़ गई है.


कितने बढ़ गए एटीएफ के दाम


देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम में 3,006.71 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है और इसके बाद एटीएफ के दाम 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ के दाम 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गए हैं. विमानन ईंधन की दरें अब चेन्नई में 1,01,632.08 रुपये प्रति किलोलीटर और कोलकाता में 1,00,520.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें आज से यानी 1 अगस्त 2024 से ही प्रभावी हो गई हैं.


बढ़ सकता है विमानन किराया


सरकारी तेल  विपणन कंपनियां नए महीने की शुरुआत के साथ ही विमानन ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं. कंपनियां बाजार के उतार-चढ़ाव के हिसाब से विमानन ईंधन यानी एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी या कटौती का फैसला लेती हैं. इससे पहले जून में तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में कटौती करने का फैसला किया था. इस महीने एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के बाद त्योहारी सीजन से पहले हवाई किराया महंगा हो सकता है. 


गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी. विमानन कंपनियों का सबसे ज्यादा खर्च ईंधन पर ही होता है. ऐसे में एटीएफ की दरों में बदलाव का सीधा असर विमानन किराए पर दिखता है. आज एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के कारण हवाई सफर महंगा हो सकता है.


एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी


अगस्त के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने जनता को महंगाई का डोज देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बदलाव के बाद आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये हो गए हैं. वहीं कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,764.50 रुपये , मुंबई में 1,605 रुपये और चेन्नई में 1,817 रुपये में मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Bank Holiday in August 2024: इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार, अगस्त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे ब्रांच