ATF Price Hike: महंगे क्रूड का असर, हवाई ईंधन की कीमतों में तेज उछाल, त्योहारों पर हवाई सफर करने पर कटेगी जेब
ATF Price Hike: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही हवाई यात्रियों को महंगे किराए का झटका लग सकता है. तेल कंपनियों ने आज से हवाई ईंधन के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
Airfare Price Hike: भारत में अगले कुछ दिनों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही लोग बड़ी संख्या में आवाजाही के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करेंगे. ऐसे में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने बड़ा झटका दिया है और हवाई ईंधन को महंगा कर दिया है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ कीमत 1,18,199.17 रुपये प्रति किलो लीटर पर पहुंच गई है. यहां पिछले महीने के मुकाबले 5500 किलो लिटर यानी 5.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि नई कीमत 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि कच्चे तेल के दाम में इजाफे के बाद ATF की कीमत में इजाफा हुआ है. सितंबर 2023 में दिल्ली में ATF का दाम 1.12 लाख प्रति लीटर पर बिक रहा था.
जानें मेट्रो शहरों में ATF के दाम-
- दिल्ली - 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर
- कोलकाता- 1,26,697.08 रुपये प्रति किलोलीटर
- मुंबई- 1,10,592.31 रुपये प्रति किलोलीटर
- चेन्नई- 1,22,423.92 रुपये प्रति किलोलीटर
1 सितंबर को भी बढ़ी थी कीमत
1 सितंबर को भी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले एयरलाइंस कंपनियों की चिंता बढ़ गई थी. ध्यान देने वाली बात ये है कि अक्टूबर के महीने में हुई हवाई ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी को मिलाकर लगातार चार बार एयर फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है. 1 जुलाई को भी तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में 1.65 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण है कच्चे तेल की कीमत में इजाफा. पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसकी कीमत 97 डॉलर तक पहुंच गई है. ऐसे में जुलाई से लेकर अब तक कच्चे तेल के दाम में 30 फीसदी और सितंबर में अकेले कीमत में 15 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई है.
त्योहारी सीजन में होगी जेब
अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ के मौके पर लोग बड़ी संख्या में अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में हवाई ईंधन के दाम में बढ़ोतरी का असर हवाई किराया पर भी दिखेगा. आने वाले दिनों में एयरलाइंस कंपनियां इसका बोझ ग्राहकों पर डाल सकती हैं और त्योहारी सीजन में आपके लिए हवाई सफर महंगा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-