ATF Price Hike: एटीएफ के दाम में पहली दिसंबर को अच्छा-खासा इजाफा देखा गया है और ये महंगा हो चुका है. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) या जेट फ्यूल के रेट बढ़ने के बाद हवाई सफर महंगा हो सकता है. जेट फ्यूल के दाम पर इस महीने महंगाई का साया पड़ गया है और इसके रेट में 4000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. 1 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और यहां आप अपने शहर के एटीएफ के दाम जान सकते हैं-
शहरों के नाम ATF के दाम
दिल्ली 91,856.84
कोलकाता 94,551.63
मुंबई 85,861.02
चेन्नई 95,231.49
जानिए किस शहर में कितने बढ़े ATF के दाम
दिल्ली में एटीएफ के दाम 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर पर जा पहुंचे हैं जो पहली अक्टूबर को 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे. इस तरह इसमें 4259.62 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखी गई है.
मुंबई में एटीएफ के भाव 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं जो कि पहली अक्टूबर को 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर रहे थे. इस तरह मुंबई में एटीएफ के दाम 3,994.89 रुपये प्रति किलोलीटर महंगे हो चुके हैं.
चेन्नई में एटीएफ के रेट 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये 4,267.06 रुपये महंगा हुआ है. इसके रेट पहली अक्टूबर को घटे थे और ये 90,964.43 रुपये प्रति किलोलीटर पर था.
कोलकाता में एटीएफ के रेट 94,551.63 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और इसमें 1158.81 रुपये का इजाफा कर दिया गया है जिसके बाद ये महंगा हो गया है.
कच्चे तेल के दामों का आंशिक असर
कच्चे तेल के रेट में फिलहाल कुछ समय से नरमी का रुझान देखा जा रहा है और इसी के चलते देश में वाहन ईंधन के रेट पर ज्यादा असर नहीं है. अमेरिका से भी थैंक्सगिविंग, हैलोवीन जैसे त्योहारों के समय पर भी ज्यादा मांग नहीं आई और इसका असर कच्चे तेल की मांग घटने के तौर पर देखा गया. मांग घटने से कच्चा तेल और इससे जुड़े उत्पाद जैसे एटीएफ के रेट घटे हैं.
ये भी पढ़ें
LPG Costly: महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, आपके शहर में कितनी महंगी एलपीजी- जानें