ATF Price Hike: फिर बढ़े ATF के रेट, अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे भाव, महंगा होगा हवाई सफर!
ATF Price Hike Today: एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम में आज फिर इजाफा हुआ और अब ये बढ़कर अपने सर्वाधिक उच्च स्तर पर आ गए हैं.
ATF Price Hike Today: हवाई ईंधन जिसे एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) कहते हैं के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. आज एटीएफ के दाम में 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गए है. इसमें 1.41 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 123.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. एटीएफ की कीमतों में एकसाथ ही 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ये अब तक के सबसे उच्च स्तर पर आ गए हैं. आज से दिल्ली में एटीएफ के रेट बढ़कर 141232.87 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये दिल्ली के लिए बड़ी बढ़ोतरी है.
एटीएफ का एयरलाइंस की कुल लागत में करीब 40 फीसदी हिस्सा होता है और इसके बढ़ने से एयरलाइंस की लागत भी बढ़ती हैं. जेट फ्यूल या एटीएफ इस साल अपने अभी तक के रिकॉर्ड लेवल पर आ गई हैं. 1 जून को छोड़कर साल 2022 के हरेक पाक्षिक (15वें दिन) में जेट फ्यूल में इजाफा ही हुआ है.
जानें मेट्रो शहरों में आज से ATF के दाम बढ़कर कहां पहुंचे हैं
दिल्ली - 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर
कोलकाता- 146,322.23 रुपये प्रति किलोलीटर
मुंबई- 140,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर
चेन्नई- 146,215.85 रुपये प्रति किलोलीटर
1 जून को घटी थीं एटीएफ कीमतें
1 जून को एटीएफ की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की कटौती हुई थी जिसके बाद एयरलाइंस कंपनियों को मामूली राहत मिली थी पर आज एटीएफ के दाम बढ़ने के बाद इसमें जोरदार इजाफा हो गया है. इस साल अभी तक देखें यानी साल 2022 में एटीएफ की कीमतों में कुल 91 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.
स्पाइसजेट ने दिए टिकटों के दाम बढ़ाने के संकेत
लो कॉस्ट घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने एटीएफ की कीमतों में इजाफा होने के बाद इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि वो जल्द ही अपनी फ्लाइट्स के टिकटों में बढ़ोतरी कर सकती है. एक निजी बिजनेस चैनल पर स्पाइसजेट के मैनेजमेंट ने ये इशारा दिया है. अगर ऐसा होता है तो यात्रियों के लिए हवाई सफर महंगा हो जाएगा. इतना ही नहीं अन्य एयरलाइंस भी अपने फ्लाइट टिकटों के दाम में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 53,000 के पार, Nifty 15,800 के ऊपर निकला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)