नई दिल्लीः विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में 5.8 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के घटते दामों की वजह से यह कदम उठाया गया है. इस तरह एटीएफ की कीमतें अपने चार साल के निचले स्तर पर आ गई हैं. दिल्ली में एटीएफ के दाम में 3806.44 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है और यह 61,200.36 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. लगातार दूसरे महीने एटीएफ की कीमतों में कमी की गई है.


मुंबई में एटीएफ के दाम
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एटीएफ कीमतों में संशोधन करती हैं. देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे मुंबई में एटीएफ की कीमत 64,946.04 रुपये प्रति किलोलीटर से 61,199.79 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है.


एक जून को भी घटाए गए थे एटीएफ के दाम
इससे पहले एक जून को एटीएफ के दाम 61.05 रुपये प्रति किलोलीटर घटाए गए थे. एटीएफ कीमतों में कमी से कैश संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनियों को काफी राहत मिलेगी.


सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 3.02 रुपये की कटौती
इसी तरह पेट्रोलियम डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी घटाए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 3.02 रुपये की कटौती के साथ 494.35 रुपये पर आ गई हैं. मुंबई में इसका दाम 495.09 रुपये से 492.04 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम मार्च से लगातार चार महीने बढ़े हैं. उसके बाद यह पहली कटौती है. इस दौरान एलपीजी सिलेंडर 3.84 रुपये महंगा हुआ है.


बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर भी 100 रुपये सस्ता
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.5 रुपये घटाकर 637 रुपये कर दिया गया है. उपभोक्ताओं को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं. उसके बाद उन्हें सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ता है. यह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर होता है.


केरोसिन की कीमतों में हुआ इजाफा
मिट्टी के तेल यानी केरोसिन की कीमतों में मासिक 25 पैसे लीटर की वृद्धि का सिलसिला लगातार 24वें महीने जारी रहा. दिल्ली को जहां केरोसिन मुक्त राज्य घोषित कर दिया गया है वहीं मुंबई में अब यह 32.18 रुपये लीटर हो गया है. पिछले महीने यह 31.92 रुपये लीटर था.


मुंबई में बिना सब्सिडी वाला केरोसिन हुआ सस्ता
बिना सब्सिडी वाले केरोसिन का दाम मुंबई में 63.93 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61.92 रुपये लीटर पर आ गया है.


नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता हुआ, 737.50 की बजाए 637 रुपये का मिलेगा


RTGS और NEFT के जरिये पैसे भेजना सस्ता, आरबीआई ने किया था एलान

सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के एकीकरण को 13,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की होगी जरूरत

बजट 2019: महिला सुरक्षा से लेकर आर्थिक सहायता की मांग तक, महिलाओं की हैं ये बड़ी उम्मीदें