ATF Price Hike: एयरलाइन्स के लिए मुश्किल, इतने बढ़ गए ATF के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
ATF Price Hike: एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम में आज बड़ा इजाफा हुआ है. दिल्ली समेत देश के कई शहरों में एटीएफ के दाम में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ATF Price Hike: अगस्त महीने के पहले दिन जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर जनता को राहत मिली है वहीं एयरलाइन्स के लिए आज का दिन मुश्किलों भरा साबित हो सकता है. एयरक्राफ्ट्स, जेट को चलाने वाले फ्यूल यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल के दाम आज बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सभी जगहों पर एटीएफ के दाम में बड़ा इजाफा हुआ है. ये लगातार दूसरा महीना है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एटीएफ के दाम में इजाफा कर दिया है.
एटीएफ के दाम में बड़ा इजाफा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 7,728 रुपये प्रति किलो लीटर बढ़ा दिए गए हैं और ये 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. इससे पहले ये 90,779.88 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.
देश के अन्य प्रमुख महानगरों में जानें एटीएफ के बढ़े दाम
मुंबई में एटीएफ के दाम बढ़कर 92,124.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं जो कि इससे पहले 84,854.74 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.
कोलकाता में एटीएफ के दाम बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति किलोलीटर से ऊपर चले गए हैं और ये 1,07,383.08 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. पहले ये 99,793.45 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.
चेन्नई में भी एटीएफ के दाम बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति किलोलीटर से ऊपर चले गए हैं और ये 1,02,391.64 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. इसके पिछले दाम 94,530.51 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.
आज से कमर्शियल यूज वाला सिलेंडर सस्ता
आज 1 अगस्त से कमर्शियल यूज वाला 19 किलो वाला सिलेंडर सस्ता हो गया है. इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है. देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है. इससे पहले चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें