ATF Prices Reduced: आज जहां कमर्शियल एलपीजी के दाम में 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है, वहीं एविएशन टर्बाइल फ्यूल के दाम में भी 12 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है. आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इस बात की जानकारी दी है. देश में एटीएफ की कीमतों में इस साल तीसरी बार कटौती की गई है.
जानें दिल्ली में एटीएफ के नए दाम
राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. इसमें 16,232.35 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 11.74 फीसदी की कटौती की गई है। इससे पहले दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,38,147.93 रुपये पर थी. जुलाई की 16 तारीख को इसमें 2.2 फीसदी यानी 3084.94 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद एटीएफ के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आए थे.
जानें अन्य महानगरों में एटीएफ की कीमतें
आज की कटौती के बाद कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,28,425.21 रुपये पर आ गई है. मुंबई में एटीएफ के दाम 1,20,875.86 रुपये पर आ गए हैं. चेन्नई में एटीएफ के दाम 1,26,516.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं.
क्या होगा असर
एटीएफ के दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों की परिचालन लागत में कमी आएगी. हालांकि इसका कितना फायदा घरेलू विमान उड़ानों पर देखने को मिलता है, ये अभी कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि एक विमाननन कंपनी की ऑपरेशनल कॉस्ट में कम से कम 50 फीसदी हिस्सा एटीएफ का होता है, लिहाजा आज हुई कटौती से एयरलाइमस कंपनियों को राहत तो मिलेगी.
मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे ATF के दाम
बता दें कि मई 2022 में एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे थे और ये 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर पर चले गए थे. इसके बाद 16 जुलाई को एटीएफ के रेट में 2.2 फीसदी की कटौती की गई थी.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 57800 के पार, निफ्टी 17250 के करीब खुला