Ather Energy IPO: Ola के बाद अब एथर एनर्जी की बारी, ला रही 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ, FPO भी आएगा
Ather Energy: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की सफलता से उत्साहित एथर एनर्जी भी आईपीओ लाने के लिए तैयार है. इस आईपीओ को कंपनी इसी साल लाएगी. हीरो मोटोकॉर्प इसमें अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचने वाली है.
![Ather Energy IPO: Ola के बाद अब एथर एनर्जी की बारी, ला रही 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ, FPO भी आएगा Ather Energy files papers with SEBI to bring 3100 crore rupees IPO After success of Ola Electric says report Ather Energy IPO: Ola के बाद अब एथर एनर्जी की बारी, ला रही 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ, FPO भी आएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/9c045a7c75841a9c971aa50c4b2129071725907752790885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ather Energy: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ (Ola Electric) की जबरदस्त सफलता के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) भी अपना पब्लिक इश्यू मार्केट में लाने वाली है. एथर एनर्जी ने अपने 3100 करोड़ रुपये के फ्रेश आईपीओ के लिए दस्तावेज मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को सौंप दिए हैं. इसके साथ ही स्टॉक मार्केट पर ईवी सेक्टर की एक और दमदार कंपनी की एंट्री की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की लिस्टिंग भले ही सुस्त रही हो लेकिन, उसके बाद आए उछाल ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था. अब यह देखना रोचक रहेगा कि ओला की प्रतिद्वंदी एथर एनर्जी कैसा प्रदर्शन करती है.
एथर एनर्जी का 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ आएगा
एथर एनर्जी का यह 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ आने वाला है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2.2 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए मार्केट में उतारेगी.
सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प नहीं बेचेगी अपनी हिस्सेदारी
सूत्रों के अनुसार, इसमें कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ तरुण संजय मेहता (Tarun Sanjay Mehta) के अलावा कई और बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. जानकारी के मुताबिक, एथर एनर्जी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं कम करने वाली है. कंपनी के पास एथर एनर्जी की 37.2 फीसदी हिस्सेदारी है. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था. सोमवार को यह 114.58 रुपये पर बंद हुआ है.
महाराष्ट्र में फैक्ट्री के साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च होगा पैसा
फिलहाल देश का ईवी मार्केट अपेक्षा के अनुरूप उतना मजबूत नहीं है, मगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार देश में ईवी मार्केट को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. एथर एनर्जी ने कहा था कि वह आईपीओ से जुटाई रकम से महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री लगाना चाहती है. साथ ही रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर भी यह पैसा खर्च किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले तक यह आंकड़ा 864 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें
GST Council: सस्ती हुई नमकीन और कैंसर की दवाएं, जानिए जीएसटी काउंसिल ने कहां-कहां दी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)