ATM Card Insurance: एटीएम कार्ड आजकल के समय की जरूरत बन चुका है. अक्सर लोग बैंक में जाकर कैश निकालने के बजाय एटीएम कार्ड (ATM Card) के से कैश विड्रॉल पसंद करते हैं. इसके अलावा आप इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) भी कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति का एटीएम कार्ड कहीं गुम हो जाए तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कैश विड्रॉल और ऑनलाइन पेमेंट करने के आलावा क्या आप जानते हैं कि एटीएम पर आपको 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस (ATM Card Insurance Claim) भी मिलता है. भारत में अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है.
आपको बता दें कि सरकार और प्राइवेट हर बैंक के एटीएम कार्ड के साथ आपको कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ज्यादातर लोग इस इंश्योरेंस कवर को क्लेम नहीं करते हैं, लेकिन अगर आप इसे सही समय पर क्लेम करें तो आपको पूरे 5 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता हैं. आइए हम आपको एटीएम कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस क्लेम के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
इन कस्टमर्स को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का फायदा
गौरतलब है कि अगर आपको एटीएम कार्ड पर मिलने वाली कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर का फायदा उठाना है तो आपको कम से कम एटीएम कार्ड को 45 दिनों तक यूज करना होगा. बैंक द्वारा एटीएम कार्ड पर ग्राहकों को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) का फायदा मिलता है. इस इंश्योरेंस के लिए आपको किसी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता हैं. यह प्रीमियम बैंक जमा करता है. ज्यादातर कस्टमर्स को इसकी जानकारी नहीं होती है क्योंकि बैंक इसके बारे में कई बार जानकारी नहीं देते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कार्ड की कैटेगरी के अनुसार आपको इंश्योरेंस कवर मिलता हैं.
अलग-अलग कार्ड पर मिलता है यह कवरेज-
- प्रधानमंत्री जनधन खाते पर मिलने वाले रूपे कार्ड (RuPay Card)- 1 से 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
- सामान्य मास्टर कार्ड (Mastercard)- 50 हजार रुपये का इंश्योरेंस
- क्लासिक कार्ड (Classic Card)- 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस
- वीजा कार्ड (Visa Card)- 1.5 से 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
- प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card)- 2 लाख रुपये
- प्लैटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Mastercard)- 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस
एक्सीडेंटल डेथ पर मिलता है क्लेम-
अगर किसी एटीएम कार्ड होल्डर की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो कार्ड होल्डर के खाते में ऐड नॉमिनी एटीएम कार्ड पर मिलने वाला एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.इसके लिए आपको कार्ड होल्डर की मृत्यु के 45 दिन के अंदर बैंक जाकर पॉलिसी के लिए क्लेम करना होगा. पॉलिसी क्लेम को लेने के लिए आपको संबंधित बैंक में मृतक का डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate), एफआईआर की कॉपी (FIR Copy), आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक का प्रमाण पत्र आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर इस इंश्योरेंस का क्लेम (Insurance Claim) कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-