Debit Card Block Online Process: एटीएम अगर खो जाए तो मानों बैंक अकाउंट खाली होने की नौबत आ जाती है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कस्टमर केयर पर वेट करने से अच्छा है ऑनलाइन तरीके से इसे तुरंत ब्लॉक करा सकते हैं.
SBI ATM ऑनलाइन तरीके से ब्लॉक कराना है तो क्या करें
एसबीआई की नेटबैंकिंग को यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
वहां एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाएं और ब्लॉक एटीएम कार्ड का ऑप्शन लें जो कि ई-सर्विस टैब में होगा.
वहां वो अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका एटीएम या डेबिट कार्ड ब्लॉक करना है.
अगले हिस्से में शुरू की 4 डिजिट और आखिरी की 4 डिजिट दिखेंगी जो एक्टिव और ब्लॉक्ड कार्ड की होंगी.
जो कार्ड ब्लॉक कराना है उसे चुनें और उसके बाद डिटेल्स वेरिफाई करके सबमिट कर दें.
अगले स्टेप में खुद को ऑथेंटिकेट करें- या तो ओटीपी के जरिए या प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए.
इसके बाद ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड को एंटर करें और कंफर्म पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके पास प्रोसेस कंप्लीट होने का मैसेज टिकट नंबर के रूप में सामने आएगा जिसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए संभालकर रख लें.
इस तरह एसबीआई के ग्राहक अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ऑनलाइन तरीके से ब्लॉक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बच्चों को सिखाएं मनी मैनेजमेंट, काम आएंगे आपके सिखाए हुए आर्थिक समझदारी के गुर
देश में स्टार्टअप कंपनियों में हर साल 10 फीसदी बढ़त, यूनिकॉर्न की संख्या भी बढ़कर 83 पर पहुंची