Useful Tips: ATM में पैसा निकालते समय अगर आपका क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड मशीन में फंस जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे? आप या तो बाहर बैठे गार्ड को बताएंगे या परेशान होंगे या अपना कार्ड ब्लॉक कराएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी परेशानी के भी आपको अपना कार्ड वापिस मिल सकता है. बस आपको इसके लिए अपने बैंक को बताने की जरूरत होती है. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो मिल जाएगा आपका कार्ड.


कार्ड फंसने पर इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें. कस्टमर केयर को फोन करके ATM की लोकेशन के साथ-साथ कार्ड के फंसने का कारण बताएं. कस्टमर केयर आपको 2 ऑप्शन देगा. पहला कार्ड को कैंसल कराने और फिर से नया कार्ड बनवाने का विकल्प देगा.


अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है तो इसे तुरंत ही कैंसल करा दें. आपके एड्रेस पर 7 से 10 दिनों के अंदर नया कार्ड आ जाएगा. साथ ही जल्दी कार्ड लेने के लिए आप अपनी ब्रांच में जाकर कार्ड ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें


FD Credit Card: फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड, जानें इस सुविधा के बारे में जो है आपके काम की


क्रिप्टोकेरंसी को बैन नहीं, रेग्युलेट किये जाने की है जरूरत बोली IMF की गीता गोपीनाथ, पीएम मोदी से भी मिलीं


अगर आपके ही बैंक के ATM में कार्ड फंसा है तो इसके लिए अपने बैंक को बता सकते हैं. अगर एटीएम आपके ही बैंक का है तो कार्ड वापस मिलना आसान भी है. वहीं अगर किसी और बैंक का एटीएम है तो वह बैंक आपके बैंक को वह कार्ड लौटाता है और फिर अपनी ब्रांच से जाकर आपको कार्ड वापिस लेना होता है.


कार्ड अटकने की वजहें


ATM लिंक फेल होना


कार्ड डालने के बाद पिन, अमाउंट या अकाउंट डालने में देर होना


मशीन की पावर सप्लाई में रुकावट


क्रेडिट कार्ड अटकने पर करें ये काम


डेबिट कार्ड की तरह अगर क्रेडिट कार्ड एटीएम मशीन में अटक जाता है तो आप उसे बैंक से वापस ले सकते हैं, जिस बैंक के एटीएम मशीन में आपका क्रेडिट कार्ड फंसा हो.