भारत और दुनिया भर के बैंक अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कदम उठाते रहते हैं. ऐसे में भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को कुछ टिप्स दिए हैं. SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि किसी भी बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए गोपनीयता के साथ एटीएम लेनदेन करें. SBI वक्त वक्त पर ग्राहकों को सुरक्षित लेन देन के तरीके बताता रहता है. आपको एक ग्राहक के रूप में यह पता होना बेहद आवश्यक है कि सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए.


बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में काफी तेजी देखी गई है. जिसमें ATM फ्रॉड के मामले भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो आपको सावधानी आवश्यक बरतनी चाहिए. ग्राहकों को सतर्क करते हुए एसबीआई ने ट्वीट किया, "आपका एटीएम कार्ड और पिन महत्वपूर्ण हैं. यहां आपके धन को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय दिए गए हैं.''


भारतीय स्टेट बैंक ने ATM कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों को 9 टिप्स दिए हैं ताकि वह अपने पैसे को सुरक्षित रख सकें. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से..


1. एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करें


2.कभी भी अपने कार्ड पर पिन न लिखें


3. कभी भी अपना पिन / कार्ड विवरण साझा न करें


4. आपके कार्ड के बारे में अगर कोई ईमेल या कॉल पर पिन के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे कॉल या मेल का जवाब ना दें


5. अपने जन्मदिन के नंबर, फोन या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल एटीएम पिन के रूप में कभी नहीं करना चाहिए.


6. अपनी ट्रांजेक्शन रसीद को नष्ट कर दें या फिर सुरक्षित अपने पास रखें


7. अपना लेनदेन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश करें


8. ATM या पीओएस मशीन का इस्तेमाल करते वक्त कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग जैसी चीजों से हमेशा सतर्क रहें.


9. लेन-देन अलर्ट के लिए साइन अप करना सुनिश्चित करें


भारतीय स्टेट बैंक भारत में 50,000 से अधिक एटीएम की सुविधा प्रदान करता है. ग्राहक ATM कार्ड का उपयोग करते समय इन बातों का आवश्य ध्यान रखें.