ATM से कैश निकालने की डेली लिमिट बढ़कर 4500 रुपये हुई
नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद सरकार ने जनता को नए साल पर बड़ी राहत दे दी है. आरबीआई ने 1 जनवरी से एटीएम से कैश निकालने की डेली लिमिट बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी है. 1 जनवरी से रोजाना एटीएम से 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे जबकि अब तक एटीएम से एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये ही निकाले जा सकते थे. ये सीमा सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद तय की थी जिसे आज 52 दिन बाद बढ़ा दिया गया है. हालांकि एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे. इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है.
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में 500-1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था और एटीएम से कैश निकालने की लिमिट भी 2000 रुपये तय की थी जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया था. नोटबंदी के बाद पिछले 52 दिनों में कैश निकालने की लिमिट सीमित होने के कारण बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं जो अब धीरे-धीरे कम हो रही हैं.Cash withdrawal from ATMs – Enhancement of daily limitshttps://t.co/2Qeba4cEjB
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 30, 2016
Cash withdrawal limit from ATMs increased to Rs 4,500 from Rs 2,500, its effective from January 1: RBI — ANI (@ANI_news) December 30, 2016
मोदी सरकार ने देश से काला धन खत्म करने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था और इसके साथ ही देश में 500-1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर किया था. इसके साथ ही बैंक और एटीएम से कैश निकालने की लिमिट भी तय की गई थी. साथ ही आरबीआई भी कैश की कमी को जल्द खत्म करने में लगा है. बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर है जिससे कैश की कमी से निपटा जा सके. सरकार को उम्मीद है कि कैश की कमी, 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी.