घूमना-फिरना हर किसी के लिए शानदार अनुभव होता है. इससे लोगों की मानसिक थकान दूर होती है और खुद को तरोताजा बनाए रखने में मदद मिलती है. बहुत सारे लोग तो घूमने-फिरने के इस कदर शौकीन होते हैं कि उन्हें जब मौका मिलता है, कहीं न कहीं ट्रैवल करने निकल जाते हैं. दूसरी ओर ऐसे भी लोग बहुत सारे होते हैं, जिनका मन तो होता है, लेकिन खर्च से लेकर कई अन्य कारणों से उनकी योजना टलती रहती है.
अपके बड़े काम का ये कार्ड
अभी के समय में बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जो आपके लिए घूमने-फिरने के अनुभव को और मजेदार बना सकते हैं. आप उनका फायदा उठाकर हर ट्रैवल पर अच्छी बचत कर सकते हैं. इस तरह से आपके लिए घूमना-फिरना ज्यादा मजेदार हो सकता है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्सिगो ने. दोनों ने मिलकर एक प्रीमियम को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.
सस्ती हो जाएगी हर यात्रा
इक्सिगो-एयू को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड अपनी तरह का अकेला ओटीए कार्ड है, यानी जिसके साथ कम से कम खर्च करने की क्राइटेरिया नहीं है. इस कार्ड की मदद से आप ट्रेन से लेकर प्लेन तक हर टिकट बुकिंग पर पैसे बचा सकते हैं. आप इक्सिगो के माध्यम से चाहे टिकट बुक करें या होटल, चाहे ट्रेन से ट्रैवल करें या बस अथवा प्लेन से, हर बार बुकिंग पर यह कार्ड 10 फीसदी डिस्काउंट का लाभ दिलाता है.
इस प्रीमियम कार्ड के बड़े फायदे
यह प्रीमियम को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट के अलावा भी कई अन्य फायदे देता है. इस कार्ड के साथ यूजर को हर साल 8 रेलवे और 8 घरेलू हवाई अड्डों के लाउंज का एक्सेस प्रदान करता है. साथ ही साल में एक इंटरनेशनल लाउंज की भी सुविधा मिलती है. यह कार्ड महीने में दो बार ट्रेन टिकट बुकिंग पर पेमेंट गेटवे चार्ज से छूट दिलाता है. कार्ड के साथ सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन खर्चों पर बेस्ट रिवॉर्ड प्वॉइंट की सुविधा मिलती है.
आसानी से माफ होती है फी
इस कार्ड के यूजर्स को ज्वॉइनिंग बोनस के रूप में कार्ड जारी होने के शुरुआती 30 दिनों के भीतर अपने पहले सफल ट्रांजैक्शन पर 1000 रिवॉर्ड प्वॉइंट और 1000 रुपये की इक्सिगो मनी मिलती है. इसकी एनुअल फी 999 रुपये प्लस जीएसटी है, लेकिन इसे आसानी से वेव ऑफ कराया जा सकता है. पहले 30 दिन में महज 1000 रुपये खर्च करने पर पहले साल की फी माफ हो जाती है. 1 लाख रुपये खर्च करने पर अगले साल की फी भी माफ हो जाती है. कार्ड के साथ 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट का भी लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: एक समय थे बिल गेट्स के असिस्टेंट, अभी हैं दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स