(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
August Bank Holidays: अगस्त में कब-कब नहीं करा पाएंगे बैंकों में काम, जानिए पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट
August Bank Holidays: अगस्त के महीने में इस बार काफी छुट्टियां हैं और आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक कुल 18 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा. आप भी जानें पूरी लिस्ट.
August Bank Holidays: अगस्त का महीना आज से शुरू हो गया है और इस साल अगस्त में काफी सारे बैंक अवकाश देखने को मिलेंगे. आरबीआई की बैंक हॉलिडे की जारी लिस्ट को देखें तो देश के अलग-अलग राज्यों में मिलाकर कुल 18 दिन अगस्त में बैंक हॉलिडे रहेगा. बता दें कि इन 18 दिनों में सभी राज्यों में एक साथ बैंक हॉलिडे नहीं रहेगा.
अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) का नेशनल हॉलिडे तो है ही, रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) जैसे त्योहार भी आ रहे हैं जिस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. अगर आपको अगस्त में आर्थिक लेनदेन या अन्य किसी कारण से बैंक जाना है तो पहले आपको जान लेना चाहिए कि आपके राज्य में किस दिन बैंकों में अवकाश के कारण काम नहीं होगा. यहां हम राज्यवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट बता रहे हैं जिससे आपको आसानी होगी.
अगस्त की बैंक हॉलिडे की लिस्ट
1 अगस्त- द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक हॉलिडे रहेगा)
7 अगस्त - पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त- मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
9 अगस्त- मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक अवकाश रहेगा)
11 अगस्त- रक्षाबंधन
12 अगस्त- रक्षाबंधन (कानपुर, लखनऊ में बैंक अवकाश)
13 अगस्त- दूसरे शनिवार का अवकाश
14 अगस्त- रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (नेशनल हॉलिडे)
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (मुंबई, नागपुर में बैंक हॉलिडे)
18 अगस्त- जन्माष्टमी
19 अगस्त- जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्त- कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद में बंद रहेंगे बैंक)
21 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्त- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी में बैंक बंद)
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)
ये भी पढ़ें
Financial Changes From Today 1 August: आज से लागू हो गए ये 7 बड़े बदलाव, जानें आप पर कैसा होगा असर
LPG Price Reduced: एलपीजी के दाम में हुई कटौती, जानें कितने सस्ते हुए हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर