Growth In Index Funds: हाल के दिनों में निवेशकों में इंडेक्स फंड्स में निवेश के प्रति क्रेज बढ़ा है. कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं. इंडेक्स फंड्स में निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते इंडेक्स फंड्स फोलियो संख्या में बीते चार सालों में 12 गुना बढ़ोतरी आई है.
रिटेल निवेशकों के इंडेक्स फंड्स में बढ़ते निवेश को लेकर जीरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) ने एक स्टडी जारी किया है. स्टडी के मुताबिक मार्च 2020 में इंडेक्स फंड्स में कुल फोलियो की संख्या 4.95 लाख थी जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 59.37 लाख हो चुकी है. महज चार वर्ष में फोलियो संख्या 12 गुना बढ़ा है. इंडेक्स फंड्स के बढ़ने के साथ इस फंड्स का एयूएम यानि एसेट अंडर मैनेजमेंट भी इक्विटी और डेट दोनों ही कैटगरी में बढ़ा है. मार्च 2000 में इंडेक्स फंड्स का किल एयूएम 8,000 करोड़ रुपये था जो मार्च 2024 में बढ़कर 2,13,500 करोड़ रुपये हो चुका है. डेट इंडेक्स फंड का एयूएम भी मार्च 2021 के बाद से बढ़कर मार्च 2024 तक 1.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इंडेक्स फंड्स के कुल एयूएम में डेट इंडेक्स फंड्स की हिस्सेदारी 51.5 फीसदी है जबकि इक्विटी इंडेक्स फंड्स की हिस्सेदारी 48.5 फीसदी है.
इंडेक्स फंड्स में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को देखते हुए 4 सालों में कई म्यूचुअल फंड्स ने इक्विटी और डेट इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं. मार्च 2021 में 44 इंडेक्स फंड हुआ करते थे जो मार्च 2024 में बढ़कर 207 हो चुकी है यानि इस अवधि में इंडेक्स फंड्स की लॉन्चिंग में 370 फीसदी का उछाल आया है. 31 मार्च 2024 तक 120 इक्विटी और 87 डेट इंडेक्स फंड्स मौजूद हैं.
जीरोधा के स्टडी के मुताबिक इंडेक्स फंड्स में निफ्टी 50 इंडेक्स का दबदबा है और कुल इक्विटी इंडेक्स फंड के एसेट अंडर मैनेजमेंट में 52,000 करोड़ रुपये यानि 70.7 फीसदी हिस्सेदारी निफ्टी 50 इंडेक्स की है. इसके बाद निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) की बारी आती है जिसका एयूएम 10,000 करोड़ रुपये है. जीरोधा के भी दो इंडेक्स फंड्स हैं निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) और ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha ELSS Tax Saver Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) शामिल है.
पैसिव फंड्स में निवेशकों के बढ़ते निवेश पर जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में फोलियो संख्या में बढ़ोतरी में इंडेक्स फंड्स बड़ा योगदान दे रहा है. उ्होंने कहा ये केवल शुरुआती ट्रेंड है और जीरोधा फंड हाउस को इसमें योगदान देने पर गर्व है. रिटेल निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इंडेक्स फंड्स जैसे सरल और पारदर्शी प्रोडक्ट्स में निवेश को तरजीह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
लंबी अवधि में फाइनेंशियल गोल हासिल करने का मौका, बजाज फिनसर्व ने लॉन्च किया लार्ज कैप फंड का NFO