Forbes Media Holdings: 28 साल के इस शख्स ने फोर्ब्स में खरीद ली 82 फीसदी हिस्सेदारी, 80 करोड़ डॉलर में हुई डील
Austin Russell: 28 साल के एक अरबपति ने फोर्ब्स मीडिया होल्डिंग्स कंपनी में 82 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और यह डील अरबों रुपये में हुई है.
Austin Russell: 28 साल के एक अरबपति ने फोर्ब्स मैग्जीन में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी लुमिनार टेक्नोलॉजीज ने फोर्ब्स ग्लोबल मीडिया होल्डिंग्स में 82 फीसदी हिस्से को हासिल किया है. मीडिया हाउस कंपनी की डील 800 मिलियन डॉलर में हुई है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्टिन रसेल नाम के इस अरबपति के हिस्सेदारी में उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी का शेष हिस्सा शामिल है, जिसने 2014 में कंपनी का 95 फीसदी हांगकांग स्थित निवेशक समूह इंटीग्रेटेड व्हेल मीडिया इंवेस्टमेंट को बेच दिया था.
रसेल की फोर्ब्स को लेकर बड़ी योजना
कंपनी के बयान के मुताबिक, रसेल फोर्ब्स ब्रांड के लिए एक दूरदर्शी के रूप में काम करने की योजना बना रहे हैं और दिन-प्रतिदिन के संचालन में शामिल नहीं होंगे. फोर्ब्स अमेरिकी मीडिया टेक्नोलॉजी और एआई एक्सपर्ट्स से मिलकर एक नया बोर्ड नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं. इंटीग्रेटेड व्हेल एक बोर्ड सीट भी रखेगी.
लुमिनर टेक्नोलॉजीज के बारे में
रसेल बीसी फोर्ब्स की ओर से 1917 में स्थापित फोर्ब्स में हर दिन के संचालन में शामिल नहीं होंगे, और प्रकाशन की अमेरिकी मीडिया, टेक्नोलॉजी और एआई एक्सपर्ट के साथ एक नया बोर्ड नियुक्त करेंगे. बता दें कि रसेल की कंपनी लुमिनार टेक्नोलॉजीज के पास मौजूदा समय में 2.1 अरब डॉलर का मार्केट कैप है. पिछले एक दशक से लुमिनार ने अपने 50 से ज्यादा भागीदारों को सक्षम करने के लिए एक उन्नत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है.
इन वाहनों को किया तैयार
कंपनी ने ग्राहक वाहनों के लिए Volvo Cars और Mercedes-Benz और कॉमर्शियल ट्रकों के लिए Daimler ट्रक्स से लेकर तकनीकी साझेदार NVIDIA और Intel के Mobileye तक जैसे वाहनों को तैयार किया है. कंपनी के पास एक मजबूत बैलेंसशीट है और इसने 2023 में अच्छा रेवेन्यू जनरेट किया है.
ये भी पढ़ें
Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर