Stock Market Closing: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, Auto - FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी
Stock Market Update: सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 53,760 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 16,049 अंकों पर बंद हुआ है.
![Stock Market Closing: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, Auto - FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी Auto And FMCG Stocks Leads Rally In Indian Stock market, Sensex And Nifty Closes In Green Stock Market Closing: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, Auto - FMCG स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/27e091c2595131ceef7c0f84b70527eb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 15th July 2022: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक लग गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. इस हफ्ते बाजार लागातार चार दिनों से गिरकर क्लोज हो रहा था. लेकिन पांचवें दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 53,760 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 16,049 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए राहत की बात ये है कि इंडेक्स 16,000 के ऊपर जाकर क्लोज हुआ है.
बाजार का हाल
शेयर बाजार में आईटी, मेटल्स, एनर्जी सेक्टर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर में तेजी रही. ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी गिरावट देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए तो 34 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान में तो 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर 3.23 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.93 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.84 फीसदी, एचयूएल 2.83 फीसदी, महिंद्रा 2.61 फीसदी, मारुति 2.45 फीसदी, लार्सन 2.35 फीसदी, एचडीएफसी 2.25 फीसदी, नेस्ले 2.22 फीसदी, बीपीसीएल 1.94 फीसदी, भारती एयरटेल 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील 2.67 फीसदी, पावर ग्रिड 2.58 फीसदी, एचसीएल टेक 2.20 फीसदी, विप्रो 1.89 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 1.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.91 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.64 फीसदी, ओएनजीसी 0.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)