Auto Shares Zooms High: 2021 ऑटोमोबाइल कंपनियों ( Automobile Companies) के लिए बेहद निराश करने वाला रहा है. सेमीकंडक्टर चिप ( Semiconductor Chip) आने वाले दिनों में सामान्य होने की उम्मीद है. ऐसे में कारें एसयूवी से लेकर टूव्हीलर की सेल्स बढ़ने की उम्मीद है. यही वजह है कि शेयर बाजार में सोमवार को ऑटो कंपनियों के शेयरों को उफान पर देखा गया. 


दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल जरुरी
वहीं दिल्ली सरकार ( Delhi Government) के इलेक्ट्रिक व्हीकल ( Electric Vehicles) को बढ़ाना देने को लेकर नया नियम भी ऑटो कंपनियों को बहुत रास आ रहा है. दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है जहां वायु प्रदूषण ( Air Pollution) पर नियंत्रण लगाने के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी ( Aggregator Policy) लेकर आई है जिसमें ओला, ऊबर जैसे कैब एग्रीगेटर कंपनियों और जोमाटो स्विगी जैसे डिलिवरी सर्विसेज कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को जरुरी कर दिया गया है. राइड एग्रीगेटर और डिलिवरी सर्विसेज कंपनियों को नए फ्लीट में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही शामिल करना होगा. अगले तीन महीनों में 10 फीसदी टूव्हीलर और 5 फीसदी फोरव्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल अपने फ्लीट में शामिल करना जरुरी होगा. मार्च 2023 तक इसे बढ़ाकर 50 फीसदी टू व्हीलर और 25 फीसदी फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल करना होगा. 


ईवी को बढ़ावा से ऑटो कंपनियों को फायदा
माना जा रहा है कि आने वाले दूसरे राज्य भी दिल्ली का अनुकरण कर सकते हैं जिससे चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ेगी. इसका फायदा ऑटोमोबाइल कंपनियों तो होगा ही ऑटो एंसीलियरी (Auto Ancillary) कंपनियों को भी होगा. यही वजह है कि ऑटो कंपनियों और ऑटो एंसीलियरी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. ऑटो कंपनियों दाम बढ़ाने का फैसला भी शेयरों में तेजी की वजह है. 


शेयरों में जबरदस्त उछाल
बात करें कुछ ऑटो स्टॉक्स की तो हीरो मोटोकोर्प 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 2712 रुपये पर, मारुति सुजुकी 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 8288 रुपये प्रति शेयर पर, टाटा मोटर्स 3 फीसदी की तेजी के साथ 525 रुपये पर, एक्साइड इंडस्ट्री 5 फीसदी की उछाल के साथ 182 रुपये, सोना बीएलडब्ल्यु 1.42 फीसदी के साथ 767 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Crude Price Rise: फिर लग सकता है महंगे पेट्रोल डीजल का झटका, 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल


कोविड की चपेट में आ चुके लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के बदले हुए नियमों के बारे में जानना जरूरी, जानें यहां