वाहन निर्माता कंपनियों और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों को आने वाले त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद है. लिहाजा वे उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं. ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और दूसरे सेक्टर की कंपनियां अपनी पूरी क्षमता के साथ पिछले दिनों प्रोडक्शन में आई कमियों की भरपाई करने की कोशिश में कर रही हैं. इसके अलावा कंपनियां अपना स्टॉक तैयार करने में लगी हैं.
मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर्स और एलजी ने की मजबूत तैयारी
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी ने इस बार का फैमिली डे सेलिब्रेशन अक्टूबर और मार्च के लिए टाल दिया है ताकि प्रोडक्शन को रफ्तार दी जाए. वीकेंड में भी मारुति अपनी फैक्टरियों को पूरी रफ्तार से चलाएगी. टू-व्हीलर मेकर कंपनी टीवीएस मोटर अगले कुछ रविवार को भी प्रोडक्शन जारी रखेगी. एलजी और सैमसंग की प्रोडक्शन यूनिटों में अगले कुछ सप्ताह में छुट्टियों में भी काम होगा.
कोरोना की वजह से सप्लाई की दिक्कतें
हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों और गाड़ियों की मांग बढ़ी है लेकिन कोविड-19 संक्रमण वजह से इनके पार्ट्स और कंपोनेंट की सप्लाई में अड़चनें आ रही हैं. फ्रिज और वॉशिंग मशीन मैन्यूफैक्चरर्स को सप्लाई की ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. दरअसल कुछ सप्लायर्स के कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से सप्लाई की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
देश के सबसे बड़ी होम अप्लायसंज मेकर कंपनी एलजी फ्रिज और माइक्रोवेव का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तीन शिफ्ट में काम करवा रही है. कंपनी का मानना है कि उत्पादन में कोई गिरावट न आए और पीक डिमांड की स्थिति में भी स्टॉक पर्याप्त रहे. कंपनियां इस बात का पूरा ध्यान रख रही हैं कि फेस्टिवल सीजन में स्टॉक कम न पड़े.हालांकि आगे का प्रोडक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि कोविड-19 पर किस तरह नियंत्रण हो पाता है. लेकिन गोदरेज जैसी कंपनियों का कहना है कि प्रोडक्शन बढ़ाने और स्टॉक तैयार करने पर इस वक्त पूरा जोर है ताकि किसी भी मांग की पूर्ति की जा सके.
रिलायंस रिटेल में KKR करेगी बड़ा निवेश, 5550 करोड़ रुपये में लेगी 1.28 फीसदी हिस्सेदारी
अब GST भरना होगा और आसान, सरकार लाएगी पहले से भरा GSTR-3B फॉर्म