नई दिल्लीः 7 फरवरी 2018 से ग्रेटर नोएडा में आटो एक्सपो-द मोटर शो शुरू होगा और ये ऑटो एक्सपो का 14वां एडिशन होगा. ये एक्सपो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा और इसमें 20 से ज्यादा 2 व्हीलर्स और कार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. एक्सपो के इस 14वें एडिशन में 24 गाड़ियों की लॉन्चिंग होगी और 100 का अनावरण होगा. देश समेत विदेश की कई दिग्गज ऑटो कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. देश की नंबर 1 कार कंपनी मारुति सुजुकी समेत ह्यूंडई, टाटा मोटर्स और मर्सडीज बेंज जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां इसमें प्रमुख रुप से हिस्सा ले रही हैं.


'आटो एक्सपो - द मोटर शो 2018' का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया था कि, "ऑटो एक्सपो के इस एडिशन में 100 अनाउंसमेंट होंगे जो कि पिछले एडिशन से 88 ज्यादा है." उन्होंने कहा, "दिलचस्प है कि पिछले साल इसमें 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल उनकी संख्या केवल दो है."


आयोजकों के मुताबिक, इस शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्चर्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में इस साल 7 से 14 फरवरी तक किया जाएगा.


इन कारों-दोपहिया वाहनों का हो सकता है दीदार




  • हुंडई समेत 6 ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का प्रदर्शन इस ऑटो एक्सपो में करने वाली हैं.

  • होंडा की तरफ से मोटरसाइकिल और स्कूटर के साथ साथ इलैक्ट्रिक बाइक की भी प्रदर्शनी इस एक्सपो में की जाएगी.

  • वहीं बताया जा रहा है कि किआ मोटर्स पहली बार ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली है. ऑटो एक्स्पो 2018 में पहली बार आ रही किआ मोटर्स के एक इलैक्ट्रिक और दो प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल आने की संभावना जताई जा रही है.

  • मारूती सुजुकी अपना किफायती इलैक्ट्रिक कार दिखा सकती है जिसके 2020 तक भारतीय मार्किट में आने की उम्मीद है और नेक्स्ट-जेनेरेशन हाइब्रिड टेक्नोलोजी वाला एक नया मॉडल भी शोकेस कर सकती है.

  • जापान की टोयोटा भी अपनी इलैक्ट्रिक कार, दो हाइब्रिड किस्म की कार और एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल का प्रदर्शन इसमें कर सकती है.

  • हुंडई अपना एक लोंग रेंज इलैक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल उतारने की योजना बना रही है.

  • रेनोल्ट निसान के अधिकारियों ने कहा है कि, वह क्विड के इलैक्ट्रिक संस्करण पर काम कर रहे हैं और 2022 तक कारों के 12 इलैक्ट्रिक मॉडल लाने की योजना बना रहे हैं.

  • ऑटो एक्स्पो 2018 में महिंद्रा और टाटा मोटर्स दोनों ही अपने 6-6 इलैक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रदर्शन कर सकती हैं. हालांकि, महिंद्रा ने ऑटो एक्स्पो 2016 में ही इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शन शुरू कर दिया था.