(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जुलाई में इन 10 कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, पहले नंबर पर रही मारुति सुजुकी की ऑल्टो
जुलाई में दस सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया, दो हुंडई इंडिया और एक किआ मोटर्स इंडिया की रहीं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद ऑटो सेक्टर खुद को खड़ा करने का प्रयास कर रहा है. जुलाई 2020 में पैसेंजर व्हीकल (पीवी) की बिक्री से इसका संकेत मिलता है कि यह सेक्टर फिर से रिकवरी की राह पर है.
ऑटोमोटिव इनसाइट्स और एनालिटिक्स प्रोवाइड JATO Dynamics India के जुलाई में शेयर किए गए डेटा के अनुसार, देश में जुलाई में कुल पीवी सेल 1,97,700 यूनिट रही जो कि जुलाई 2019 में बेचे गए 1,99,500 वाहनों की तुलना में महज 1 फीसद कम है. यह सेल इस तथ्य को देखते हुए एक बड़ी छलांग है कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में अधिकांश मेन्युफ्रैक्चर्स की सेल जीरो थी. हालांकि अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है. आइए, अब हम जुलाई की कुछ बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कारों पर एक नजर डालते हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो टॉप पर
पिछले महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो 13,654 यूनिट की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में टॉप रही. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ही वैगन-आर (13,515 यूनिट) और बलेनो (11,575 यूनिट) रहीं. बता दें कि जून में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस इन पॉजिशन पर थीं. जुलाई में क्रेटा 11,549 यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही. हालांकि, यह जुलाई में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी रही.
10 नंबर पर रही किआ सेल्टोस
मारुति की स्विफ्ट हैचबैक 10,173 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें नंबर रही. जबकि जून में स्विफ्ट टॉप 10 लिस्ट का हिस्सा भी नहीं थी. छठे नंबर पर 9,046 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी डिजायर रही है, जो पहले के मुकाबले एक नंबर नीचे आ गई है. जुलाई में दो और मारुति सुजुकी के व्हीकल ने टॉप 10 जगह बनाई. एर्टिगा एमपीवी और ईको वैन, क्रमशः 7,504 और 8,501 यूनिट्स की सेल के साथ सातवें और आठवें नंबर पर रहीं. हुंडई की ग्रैंड आई 10 ने भी 8,368 यूनिट सेल के साथ टॉप 10 की लिस्ट में फिर जगह बनाई. हालांकि, किआ सेल्टोस जो जून में तीसरे नंबर थी, 8,270 यूनिट्स की सेल के साथ जुलाई में दसवें नंबर पर आ गई.
इस तरह से जुलाई में दस सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया, दो हुंडई इंडिया और एक किआ मोटर्स इंडिया की रहीं. JATO Dynamics India के अनुसार, इन दस मॉडलों का जुलाई में हुई कुल पैसेंजर व्हीकल की सेल में आधे से अधिक हिस्सा था.
यह भी पढ़ें-
REVIEW: जानें कैसी है Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV, कंपनी ने भारत में पेश की अपनी तीसरी सबसे चर्चित कार
380 kmph की स्पीड से चलने वाली ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग