Auto Taxi Strike Called Off: दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध और सब्सिडी की मांग को लेकर दो दिनों से जारी हड़ताल के बाद ऑटो टैक्सी एसोसिएशन ने वापस ले लिया है. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अगले 25 दिनों के भीतर ऑटो टैक्सी चालकों की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे दिल्ली की खाद्य आपूर्ति सप्लाई को रोक देंगे.
राजधानी परिवहन पंचायत के प्रेसीडेंट इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, हमने केंद्र सरकार को चेतावनी देने के लिए एक दिवसीय प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया कि अगर अगले 25 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 25 दिनों के बाद हम टेंपो और ट्रकों सहित दिल्ली की कुल खाद्य सप्लाई को बंद कर देंगे. दूध, सब्जियां या जो भी हो दिल्ली में कोई भी जरूरी सामान नहीं आएगा और इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.
उन्होंने आगे कहा, ''हमने तीन सांसदों से बात की है और उन्होंने कहा कि वे हमारी मदद नहीं कर सकते. हमने हरदीप सिंह पुरी को ट्वीट किया और उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.''
कैब और ऑटो की बुकिंग में यात्रियों को हो रही परेशानी के बारे में पूछे जाने पर इंद्रजीत सिंह ने कहा, "सभी ऑटो यूनियनों ने कहा है कि उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है. लेकिन ऐसे लोग हैं जिन्हें अभी भी इस विकास की जानकारी नहीं है इसलिए वे हड़ताल जारी रखे हुए हैं धरना समाप्त करने का कारण यह है कि यात्रियों को परेशानी न हो और स्थिति बहुत जल्द सामान्य हो जाएगी. लेकिन अगर केंद्र सरकार हमारी नहीं सुनती है तो अगले 20-25 दिनों में हम इसे रोक देंगे.
दिल्ली के ऑटो और टैक्सी एसोसिएशन ने 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की मांग की थी. राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अभी सीएनजी की नई कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो है. आपको बता दें प्रॉकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते छह महीने में सीएनजी करीब 60 फीसदी महंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें
NPS खुलवाना फायदे का सौदा, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को बनाता है आसान, जानें इसके फायदे