Automobile Sales Dips: सेमीकंडक्टर चिप ( Semiconductor Chip) की कमी को लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियों ( Automobile Companies) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और इसके चलते गाड़ियों के सेल्स में गिरावट देखी जा रही है. फरवरी 2022 में चिप की कमी के चलते पैसेंडर गाड़ियों के सेल्स में 8 फीसदी की कमी आई है. वहीं रुस यूक्रेन युद्ध के चलते सेमीकंडक्टर का उत्पादन प्रभावित हो सकता है. 


ऑटो डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को उत्पादन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में आठ फीसदी की गिरावट आई है. पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 यूनिट पर आ गई जो फरवरी 2021 में 2,58,337 यूनिट थी. वहीं फाडा ( FADA) की ओर से चेतावनी दी गई है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का उत्पादन और भी प्रभावित हो सकता है. 


फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में कुछ नए वाहन बाजार में आए और बेहतर उत्पादन से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन यह ग्राहकों की मांग की पूर्ति के लिहाज से काफी नहीं है. नई गाड़ियों की वेटिंग पीरियड जस का तस बना हुआ है. 


पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री 10.67 फीसदी की गिरावट के साथ 9,83,358 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 11,00,754 इकाई थी. पिछले महीने 50,304 ट्रैक्टर बिके जो फरवरी 2021 में बिके 62,004 ट्रैक्टर के मुकाबले 18.87 फीसदी कम है. हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले इस फरवरी में 7.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले महीने कुल 63,797 वाहन बिके जबकि एक साल पहले समान महीने में 59,395 वाहन बिके थे. 
पिछले महीने अलग अलग प्रकार के कुल 13,74,516 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जो फरवरी 2021 में बिके 15,13,894 वाहनों के मुकाबले 9.21 फीसदी कम है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए 12 रुपये बढ़ाने होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में दावा


देश में अब फर्टिलाइजर की कीमतें बढ़ने की आशंका, जानिए क्यों कह रहे हैं ऐसा