Avalon Technologies IPO: आज एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है और इसके निवेशकों को फायदे की जगह निराशा हाथ लगी है. एवलॉन टेक का शेयर 436 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने बीएसई पर 431 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं एनएसई पर एवलॉन टेक का शेयर 436 रुपये पर ही लिस्ट हुआ है और इसकी सपाट लिस्टिंग हुई है. इस तरह बीएसई पर एवलॉन टेक के शेयरों की लिस्टिंग 1.15 फीसदी के डिस्काउंट के साथ हुई है और एनएसई पर सपाट लिस्टिंग देखी गई है.
एवलॉन टेक के आईपीओ के बारे में जानें
एवलॉन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3-6 अप्रैल के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस इश्यू को कुल 2.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा सब्सक्राइब नहीं हो पाया था.
वित्त वर्ष 2022-23 का पहला आईपीओ था एवलॉन टेक
वित्त वर्ष 2023-24 का पहले आईपीओ इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Tech) लाई थी. एवलॉन टेक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज से जुड़ी हुई कंपनी है. आज इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो गई है. निवेशकों को इसकी लिस्टिंग के जरिए अच्छा मुनाफा मिलने की ज्यादा उम्मीद नहीं थी.
एवलॉन टेक के आईपीओ के बारे में कुछ खास बातें जानें
- यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 31 मार्च, 2023 को ही खुल गया था.
- एवलॉन टेक का आईपीओ इस वित्त वर्ष का पहला आईपीओ था जो सामान्य निवेशकों के लिए 3 अप्रैल, 2023 से खुला था.
- कंपनी ने 24 एंकर निवेशकों के जरिए पहले ही 389.25 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
- एवलॉन टेक के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 865 करोड़ रुपये का है.
- इस आईपीओ में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों तहत के शेयर जारी किए गए थे.
- कंपनी ने 8,927,751 शेयरों को 24 एंकर निवेशकों को अलॉट किया है.
- BSE के मुताबिक इन शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है.
- इसमें कुल 320 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए और बाकी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा गया है.
- इस आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड 415 रुपये से लेकर 436 रुपये तय किया गया था.
- इस इश्यू में से 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP), 15 फीसदी हिस्सा नॉन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
एवलॉन टेक के बारे में जानें
एवलॉन टेक के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 12.33 करोड़, वित्त वर्ष 2021 में 23.08 करोड़ और वित्त वर्ष 2022 में 68.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार बढ़त पर खुला, सेंसेक्स 60 हजार के पार निकला, निफ्टी 17,750 के ऊपर