नया साल भारतीय कर्मचारियों के लिए शानदार साबित होने वाला है. एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो 2024 में भारत में कर्मचारियों की सैलरी में तेज बढ़ोतरी होने वाली है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में नए साल में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि भारत में ही होने वाली है.


इतनी बढ़ सकती है सैलरी


इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर में डब्ल्यूटीडब्ल्यू सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत में कर्मचारियों की सैलरी 9.8 फीसदी बढ़ सकती है. लेबर मार्केट में स्थितियां टाइट होने व महंगाई के ज्यादा रहने के चलते अगले साल कंपनियां अपने वेतन के बजट में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं.


सबसे ज्यादा इन सेक्टरों में फायदा


रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा फायदा टेक्नोलॉजी, मीडिया, गेमिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल सेक्टर के कर्मचारियों को होने वाला है. 2024 में इन सेक्टरों के कर्मचारियों की सैलरी 10 फीसदी बढ़ सकती हैं. इन सेक्टरों की कंपनियों की कहना है कि टैलेंट की डिमांड लगातार बनी हुई है. इस कारण वेतन में अगले साल की बढ़ोतरी इस साल से ज्यादा रहने वाली है.


इस साल से ज्यादा वृद्धि की उम्मीद


बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस यानी बीएफएसआई सेक्टर में इस साल वेतन वृद्धि 9.8 फीसदी रही है, जबकि रिटेल सेक्टर में इस साल 9.8 फीसदी की दर से वेतन में वृद्धि हुई है. अगले साल इनके लिए प्रोजेक्शन 10 फीसदी का है. वहीं कैप्टिव्स सेक्टर में इस साल की 9.8 फीसदी की वृद्धि की तुलना में अगले साल वेतन 9.9 फीसदी बढ़ सकता है.


अन्य देशों के लिए वृद्धि का अनुमान


भारत में 2024 में होने वाली संभावित वेतन वृद्धि पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के प्रोजेक्शन के अनुसार, 2024 में एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में भारत के अलावा वियतनाम में 8 फीसदी की दर से वेतन को बढ़ाया जा सकता है. वहीं चीन के लिए 6 फीसदी, फिलीपींस के लिए 5.7 फीसदी और थाईलैंड के लिए 5 फीसदी की वेतन वृद्धि का प्रोजेक्शन है.


ये भी पढ़ें: भारत की अर्थव्यवस्था को चमका रहे त्योहार, बिक्री के साथ में ये आंकड़े शानदार