Festive Season Shopping: फेस्टिव सीजन में लोग शॉपिंग करना पसंद करते हैं. अक्सर लोग साल भर फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं और दिपावली के आसपास शॉपिंग करते हैं. इस दौरान कंपनियों की तरफ से अपने प्रोडक्ट्स पर तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं. वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी फेस्टिव सेल में जमकर शॉपिंग होती है. लेकिन इन ऑफर्स और सेल के चलते लोग अक्सर फिजूलखर्ची भी कर बैठते हैं. लोग उन चीजों को भी खरीद लेते हैं जिनकी जरुरत नहीं होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप फिजूलखर्ची से बच सकते हैं.


बजट तय करें



  • फेस्टिव सीजन से पहले ही शॉपिंग के लिए अपना एक बजट तय कर लें.

  • जहां तक संभव है तय बजट के भीतर ही शॉपिंग करें. जो सामान आपको खरीदना है उसकी लिस्ट तैयार कर लें ताकि कुछ गैरजरूरी सामान आप न खरीद लें.


इस रणनीती से करें खर्च



  • फेस्टिव सीजन में दी जा रही छूट और डील्स की तुलना करें उसके बाद ही कोई खरीददारी करें. ऐसा न हो कि कहीं आप

  • सजावट की वस्तुओं को किराए पर लेने या उनका दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जा सकता है.

  • त्योहार पर गिफ्ट देने का काफी चलन है लेकिन यह याद रखें कि गिफ्ट खरीदते वक्त आपका बजट न बिगड़े.


ये ट्रिक्स अपनाएं



  • फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं.

  • अगर आप ऐसी ट्रिक्स से बचना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आजमा सकते हैं जैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं. मार्केटिंग मेलर्स से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

  • कोई भी चीज खरीदने से पहले से सोच लें कि उसकी आपके वास्तव में जरूरत है या नहीं. बाद में खरीदने के लिए अपने शॉपिंग कार्ट में आइटम ने जोड़ें तो बेहतर है.


पैसा खर्च ही न करें बचाए भी
फेस्टिव सीजन में समझदारी भरी शॉपिंग भी की जा सकती है यानी पैसा खर्च करने की जगह पैसा बचा भी सकते हैं. दीवाली पर अगर बोनस मिलता है तो आप उसका पूरा हिस्सा शॉपिंग पर ही खर्च न कर दें बल्कि उसका कुछ हिस्सा आप निवेश भी कर सकते हैं. आप म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश कर सकते है या फिर किसी सरकारी बचत योजना में भी पैसा लगा सकते हैं. अपने परिवार के लिए आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकते हैं. ऐसा करके जहां आप वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे वहीं आप अपने परिवार का भविष्य भी सुरक्षित कर पाएंगे.