वर्कस्पेस से जुड़ी फ्लेक्सिबल सेवाएं ऑफर करने वाली कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस ने अपने आईपीओ पर भरोसा दिखाने वाले निवेशकों को अच्छी कमाई करा दी है. इसी सप्ताह क्लोज हुए आईपीओ के बाद वर्कस्पेस कंपनी के शेयरों की आज गुरुवार को घरेलू बाजार पर लिस्टिंग हुई. कंपनी ने 13 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार की अच्छी शुरुआत की.


ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को लॉन्च हुआ था और सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई तक खुला रहा था. आईपीओ में कंपनी ने 364 रुपये से 383 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ के एक लॉट में 39 शेयर रखे गए थे. इस तरह ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ में निवेश करने के लिए एक निवेशक को कम से कम 14,937 रुपये की जरूरत पड़ी.


हर लॉट पर हुई इतनी कमाई


लिस्टिंग के बाद ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का एक शेयर 435 रुपये का हो गया है. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ के हर लॉट की वैल्यू अब 16,965 रुपये हो गई है. यानी आईपीओ के निवेशकों को एक सप्ताह में 2,028 रुपये का शुद्ध फायदा हो चुका है.


इतना बड़ा था आईपीओ का साइज


ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ का टोटल साइज 598.93 करोड़ रुपये था. आईपीओ में शेयरों का फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल दोनों शामिल थे. लगभग 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 128 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जबकि 470.93 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फोर सेल का था.


हर कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स


इस आईपीओ को शेयर बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था. सबसे ज्यादा 129.27 गुना सब्सक्रिप्शन एनआईआई कैटेगरी में आया था, जबकि क्यूआईबी सेगमेंट में आईपीओ को 116.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. खुदरा निवेशकों ने आईपीओ को 53.23 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 24.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह उसे ओवरऑल 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था.


इतना चढ़ा हुआ था जीएमपी


लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर ग्रे मार्केट में बढ़िया डिमांड में थे. एक दिन पहले 29 मई को इसके शेयर ग्रे मार्केट में 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. यानी लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का जीएमपी 27 फीसदी चढ़ा हुआ था.


ये भी पढ़ें: आदित्य बिड़ला की ये कंपनी अमेरिका में ला रही आईपीओ, अरबों डॉलर जुटाने की तैयारी