(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FD Rates Hike: एक्सिस बैंक और BOI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! FD पर बढ़ा गया ब्याजर, यहां देखें नए रेट्स
FD Rates: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. अब बैंक सामान्य नागरिकों को 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.15% ब्याज दर ऑफर कर रहा है
Axis Bank FD Rates: भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में केंद्रीय बैंक महंगाई को कंट्रोल (Inflation in India) करने के लिए अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. 30 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस फैसले का सीधा असर बैंक के कस्टमर्स पर पर पड़ा है. कई बैंकों ने अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं. साथ ही बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है.
हाल ही में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank fd Rates) और सरकारी बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. दोनों बैंक की नई दरें 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा. आइए हम आपको एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट (FD Rates) पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
एक्सिस बैंक सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज दर-
- 7-14 दिन- 2.75%
- 15-29 दिन- 2.75%
- 30-45 दिन- 3.25%
- 46-60 दिन- 3.25%
- 61 दिन से 3 महीने से कम- 3.25%
- 3 से 6 महीने तक-3.75%
- 6 से 9 महीने-4.65%
- 9 से 1 साल से कम तक-4.75%
- 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन- 5.75%
- 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीने तक-5.60%
- 13 महीने से 15 महीने- 5.60%
- 15 महीने से 2 साल से कम- 6.15%
- 2 साल से 30 महीने से पहले- 5.70%
- 30 महीने से 3 साल- 5.70%
- 3 से 5 साल- 5.70%
- 5 से 10 साल तक- 5.75%
एक्सिस बैंक सीनियर सिटीजन 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर-
- 7-14 दिन- 2.75%
- 15-29 दिन- 2.75%
- 30-45 दिन- 3.25%
- 46-60 दिन- 3.25%
- 61 दिन से 3 महीने से कम- 3.25%
- 3 से 6 महीने तक-3.75%
- 6 से 9 महीने-4.90%
- 9 महीने से 1 साल से कम तक-5.00%
- 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन- 6.20%
- 1 साल 5 दिन से लेकर 11 महीने तक-6.50%
- 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीने तक-6.35%
- 13 महीने से 15 महीने-6.35%
- 15 महीने से 2 साल से कम- 6.90%
- 2 साल से 30 महीने से पहले-6.45%
- 30 महीने से 3 साल-6.45%
- 3 से 5 साल- 6.45%
- 5 से 10 साल तक-6.50%
बैंक ऑफ इंडिया सामान्य नागरिकों 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर-
- 7-14 दिन-2.85%
- 15-30 दिन-2.85%
- 31-45 दिन-2.85%
- 45-90 दिन-3.85%
- 91-179 दिन-3.85%
- 180-269 दिन-4.35%
- 270 दिन से 1 साल से कम की एफडी-4.35%
- 1 साल 554 दिन-5.50%
- 555 दिन की एफडी-6.05%
- 556 से 2 साल की एफडी-5.50%
- 2 से 3 साल-5.50%
- 3 से 5 साल की एफडी-6.00%
- 5 से 8 साल की एफडी-5.75%
- 8 साल से 10 साल तक की एफडी-5.75%
RBI ने रेपो रेट में किया इतना इजाफा
देश में रिटेल महंगाई दर को कंट्रोल (Inflation in India) करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार बड़े कदम उठा रहा है. 30 सितंबर को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (Monetary Policy Committee Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि लगातार चौथी बार रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया जाएगा.
अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% कर दिया गया है. आरबीआई के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की कर्ज की ईएमआई और डिपॉजिट खाते की ब्याज दरों पर पड़ेगा. अब बैंक अपने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट में बढ़ोतरी करेंगे. हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-