Axis Bank Flipkart Super Elite Credit Card: अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) से शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. अक्सर लोग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से शॉपिंग करते हैं, ऐसे में देश की प्राइवेट सेक्टर की एक्सिस बैंक (Axis Bank) और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (E-Commerce Platform) फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने साझा पार्टनरशिप से अपना एक और नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है.


इतने रुपए की होगी बचत 
एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट (Axis Bank Flipkart) के नए कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर 20 हज़ार रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस कार्ड से खरीदारी करने पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कस्टमर को फ्लिपकार्ट सहित अन्य प्लेटफार्म पर रिवार्ड के रुप में सुपरक्वाइन जीतने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. 


मिलेगा सुपरक्वॉइन रिवार्ड
इस नए कार्ड के एक्टिवेशन के साथ ही आपको 500 फ्लिपकार्ट सुपरक्वॉइन रिवार्ड के रुप में मिलेंगे. फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एक सुपरक्वॉइन की कीमत लगभग 1 रुपये है. बैंक ने इस कार्ड का नाम एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Flipkart Super Elite Credit Card) रखा है. एक्सिस बैंक ने यह जानकारी दी है.ऑनलाइन कस्टमर के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए एक प्लान को तैयार किया गया है. ऑनलाइन शापिंग को बढ़ावा देने के लिए ये कार्ड आया है. फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियर ट्रिप प्लेटफार्म पर खरीदारी करके ग्राहक सुपरक्वॉइन रिवार्ड पा सकते हैं. 


नए क्रेडिट कार्ड का रिवार्ड जीतने का मौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड (Super Elite Credit Card) के एक्टिवेशन पर 500 फ्लिपकार्ट सुपरक्वॉइन का बेनिफिट मिलेगा. सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट (FlipKart), मिंत्रा (Myntra), फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस (Flipkart Health Plus), क्लियर ट्रिप (Cleartrip) और फ्लिपकार्ट होटल (Flipkart Hotels) में पेमेंट करने पर 20,000 रुपये तक का रिवार्ड जीता जा सकेगा है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने पर हर 100 रुपये की खर्च पर 8 सुपरक्वाइन मिलेगा.


200 सुपरक्वाइन मिल सकेगा
इस हिसाब से हर सफल ट्रांजेक्शन से ग्राहक को अधिकतम 200 सुपरक्वाइन मिल सकेगा. वहीं फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) कस्टमर जब फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शापिंग करेगा तो उसे हर 100 रुपये पर 16 सुपरक्वाइन और हर एक सफल ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 400 सुपरक्वाइन रिवार्ड के रुप में मिल सकेगा. फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Online Shopping Platform) से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहक को हर एक 100 रुपये के खर्च पर रिवार्ड के रुप में 2 सुपरक्वाइन मिलेगा.


ये कार्ड देगा  25 फीसदी कैशबैक
आपको बता दें कि Airtel Axis Bank Credit Card यूजर्स अगर मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड और वाईफाई के यूजर्स हैं तो वो भी कैशबैक पा सकते हैं. अब आप एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, एयरटेल ब्लैक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर पेमेंट पर 25 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपके पास एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) होना चाहिए. आप बिजली, गैस और पानी के बिल पेमेंट्स के लिए या स्विगी और जोमैटो से खाना ऑर्डर करने के लिए भी इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन कंपनियों के निवेशकों की बढ़ी कमाई, केवल एक कंपनी रही नुकसान में