Axis Bank में एफडी कराने से पहले जान लें जरूरी बात, बैंक ने आज से कर दिया ये बदलाव
Axis Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.
![Axis Bank में एफडी कराने से पहले जान लें जरूरी बात, बैंक ने आज से कर दिया ये बदलाव Axis Bank FD Rates revised from 21 march 2022 check here latest fixed deposit interest rate Axis Bank में एफडी कराने से पहले जान लें जरूरी बात, बैंक ने आज से कर दिया ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/3b8b5f4314e15873b3430217b152a647_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axis Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी एफडी कराने का प्लान है तो आप भी जल्दी से लेटेस्ट रेट्स चेक कर लें. हालांकि बैंक ने इस बार इजाफा सिर्फ एक मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्सड डिपॉजिट (FD Rates) के लिए किया है.
आज से लागू हो गई नईं दरें
आपको बता दें अगर कोई भी ग्राहक 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन से कम अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम का फिक्सड डिपॉजिट कराना है तो आज से ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 21 मार्च यानी आज से ही लागू हो गई हैं.
कितने दिन की करा सकते हैं एफडी
बैंक इस समय ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा दे रहा है. इसमें ग्राहकों को 2.50 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है.
जानें कितना मिलेगा अब ब्याज?
बता दें बैंक ब्याज दरों में संशोधन के बाद 1-साल 11 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन से कम के फिकस्ड डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहे हैं. वहीं, बैंक पहले ग्राहकों को इस अवधि के फिक्सड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे थे. बता दें बैंक ने किसी अन्य मैच्योरिटी पीरियड के फिक्सड डिपॉजिट में कोई बदलाव नहीं किया है.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
एक्सिस बैंक के ऑफिशियल लिंक पर जाकर आप बैंक के सभी अवधि की लेटेस्ट ब्याज दरें चेक कर सकते हैं- https://www.axisbank.com/docs/default-source/interest-rates-new/fixed-deposit-wef-21-03-2022.pdf
यह भी पढ़ें:
E-Shram Card: खुशखबरी! जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1000 रुपये, जानें किस दिन ट्रांसफर होगी राशि?
महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)