Axis Bank का मैक्स लाइफ में 29 फीसदी हिस्सा खरीदने का एलान
एक्सिस बैंक के बोर्ड ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29 फीसदी हिस्सा खरीदने का एलान कर दिया है.
नई दिल्लीः एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29 फीसदी हिस्सा खरीदने का एलान कर दिया है. आज एक्सिस बैंक के बोर्ड ने इस डील का एलान कर दिया है. सौदा पूरा होने के बाद मैक्स लाइफ- मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सिस बैंक का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगा. इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के पास होगी जबकि 30 फीसदी हिस्सेदारी एक्सिस बैंक के पास रहेगी.
फिलहाल मैक्स फाइनेंशियल सर्विस की मैक्स लाइफ में 72.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा मित्सुई सुमितो मो इंश्योरेंस (MSI) के पास 25.5 फीसदी हिस्सा है. एक्सिस बैंक इस कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक होल्डर है लेकिन इस सौदे के पूरा होने के बाद मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी.
हालांकि अभी प्रस्तावित डील को रेगुलेटर की मंजूरी लेनी होगी. रेगुलेटर की मंजूरी मिल जाने के बाद अगले 6 से 9 महीने में ये सौदा पूरा हो जाएगा. एक्सिस बैंक और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के बीच 10 साल से भी ज्यादा समय से कारोबारी संबंध रहे हैं.
एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस चौथी सबसे बड़ी निजी जीवन बीमा कंपनी है.
ये भी पढ़ें
अमेजन इंडिया चार NGO के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये जुटाएगी, Coronavirus से लड़ने के लिए देगी रकम