Axis Bank: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने जानकारी दी है कि सिटी बैंक (Citibank) के क्रेडिट कार्ड का विलय 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद कस्टमर्स एक्सिस बैंक के अपने नए कार्ड से सभी लाभ उठा सकेंगे. एक्सिस बैंक ने इस प्रक्रिया से जुड़े सभी सवालों के जवाब (FAQ) अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए हैं ताकि कस्टमर्स को कोई दिक्कत न हो. एक्सिस बैंक ने कहा है कि जब तक कस्टमर्स को नए क्रेडिट कार्ड नहीं मिल जाते उनके सिटीबैंक के कार्ड काम करते रहेंगे.
नया कार्ड मिलने तक चलते रहेंगे मौजूदा कार्ड
एक्सिस बैंक के एफएक्यू पेज के अनुसार, 15 जुलाई के बाद भी नया कार्ड मिलने तक सिटी बैंक के मौजूदा कार्डों पर भी एक्सिस बैंक की ओर से मिलने वाले सभी बेनिफिट मिलते रहेंगे. भविष्य में कोई बदलाव आने पर आपको जानकारी दे दी जाएगी.
यूनिक कस्टमर आईडी का क्या होगा
एक्सिस बैंक के अनुसार, उनके कस्टमर को यूनिक कस्टमर आईडी दी गई है. माइग्रेशन के बाद सभी सेवाएं इसी आईडी की मदद से उपलब्ध की जाएंगी. अगर आपके पास अभी तक यह आईडी नहीं है तो जल्द ही एसएमएस और ईमेल के जरिए इसकी सूचना आप तक पहुंचा दी जाएगी. एक्सिस बैंक ने जानकारी दी है कि माइग्रेशन के बाद आपको क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. उनकी कोशिश है कि सिटी बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाएं आगे भी जारी रहें. क्रेडिट कार्ड लिमिट में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
सिटी बैंक अकाउंट और एप का क्या होगा
सिटी बैंक के अकाउंट और एप का इस्तेमाल माइग्रेशन तक जारी रहेगा. इसके बाद आपको एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आप सिटी कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक ने एफएक्यू के जरिए जानकारी दी है कि आपको माइग्रेशन के लिए किसी तरह के डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने होंगे. आपका सिटी बैंक कार्ड और अकाउंट अपने आप एक्सिस बैंक कार्ड और अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Samsung Strike: सैमसंग में हड़ताल शुरू, 31000 कर्मचारियों ने रोका काम, सारी दुनिया पर पड़ेगा असर